Next Story
Newszop

2nd Test: टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर. भारत-इंग्लैंड के पांचवें दिन के खेल इस कारण समय पर शुरू नहीं

Send Push
image

भारत औऱ इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन का खेल बारिश के कारण तय समय पर शुरू हो नहीं हो सका है। बता दें की भारतीय समय के अनुसार आखिरी दिन की खेल की शुरूआत दोपहर 3.30 बजे से शुरू होनी थी।

बता दें कि भारतीय टीम ने इस मुकाबले में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। जिसके जवाब में इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही और चौथे दिन के अंत तक मेजबान टीम ने 72 रन के कुल स्कोर तक 3 विकेट गवा दिए। इंग्लैंड को जीत के लिए अभी भी 536 रनों की दरकार है।

All eyes on the weather! Start of play delayed on Day 5 due to rain Updates https://t.co/Oxhg97fwM7#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/AdOnrZNOqG

mdash; BCCI (@BCCI) July 6, 2025

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्य़ौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने 587 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड 407 रन ही बना सकी और भारत को 180 रन की विशाल बढ़त मिली। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 6 विकेट गवाकर 427 रन बनाए और पारी घोषित की, जिससे कुल बढ़त 607 रनों की हो गई।

Loving Newspoint? Download the app now