अगली ख़बर
Newszop

नीता अंबानी के फोन में क्या देख रहे थे रोहित शर्मा? वायरल हुआ मज़ेदार VIDEO

Send Push

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 फाइनल के दौरान एक मज़ेदार पल कैमरे में कैद हुआ जब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा रिलांयस फाउंडेशन की संस्थापक नीता अंबानी के फोन में झांकते नजर आए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और फैंस ने इस पर मीम्स की बौछार कर दी। वहीं मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीता।

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार (2 नवंबर) को खेले गए महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 फाइनल के दौरान मैदान के अंदर जितना रोमांच था, उतना ही दिलचस्प नज़ारा वीआईपी बॉक्स में भी देखने को मिला। मैच के दौरान कैमरे में रोहित शर्मा और नीता अंबानी एक साथ बैठे दिखे, लेकिन इसी बीच एक हल्का-फुल्का पल फैंस के बीच चर्चा का कारण बन गया।

दरअसल, जब नीता अंबानी अपने फोन पर कुछ देख रही थीं, तो रोहित शर्मा बार-बार उनके फोन की स्क्रीन की ओर झांकते नजर आए। कैमरे ने यह पल कैद कर लिया और कुछ ही मिनटों में यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फैंस ने इस वीडियो पर मज़ेदार कमेंट्स किए और मीम्स बनाकर जमकर शेयर किया।

VIDEO:

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ☆ (@xcricxeditz)

मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298/7 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। शौफाली वर्मा ने 87 रन की शानदार पारी खेली, जबकि दीप्ति शर्मा ने नाबाद 58 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

Also Read: LIVE Cricket Score

लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने शतक जमाया, लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके और शैफाली ने 2 विकेट लेकर भारत को ऐतिहासिक 52 रन की जीत दिलाई।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें