Top News
Next Story
Newszop

Social Media Trends: जाने 21 अक्टूबर के शानदार Tweet और Video के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

Send Push
Social Media Trends

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में न्यूजीलैंड साउथ अफ्रीका को 32 रनों से हराकर चैंपियन बनी। पूरे टूर्नामेंट में दोनों ने टीमों शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, अंत में कीवी टीम ने बाजी मार ली और खिताब अपने नाम किया। साउथ अफ्रीकी टीम फाइनल में ताश के पत्तों की तरह ढह गई और उनके वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना एक बार फिर टूट गया।

न्यूजीलैंड के चैंपियन बनने के बाद क्रिकेट जगत से उन्हें शुभकामनाएं मिलीं। वहीं भारतीय क्रिकेट जगत ने भी ब्लैक कैप्स को बधाई दी। इस फाइनल के बाद कीवी टीम के गाना गाने का वीडियो सामने आया, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं आईसीसी ने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों का भावुक वीडियो भी शेयर किया है।

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ 11817 गेंदों में 300 विकेट लिए हैं, जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस के नाम था, जिन्होंने 12602 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

बता दें कि बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

View this post on Instagram

 

 

View this post on Instagram

 

 

Loving Newspoint? Download the app now