के 59वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने हैं। प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए श्रेयस अय्यर की टीम के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। लेकिन पंजाब को बीच मैच में एक बड़ा झटका लग चुका है।
कप्तान श्रेयस अय्यर दूसरी पारी में फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे, उनकी जगह हरप्रीत बरार को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किया गया। जबकि शशांक सिंह कप्तानी कर रहे हैं।
श्रेयस अय्यर को लगी उंगली में चोटश्रेयस अय्यर उंगली में चोट के कारण राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में फील्डिंग करने नहीं उतरे। श्रेयस जब टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो उनकी उंगली पर भारी पट्टियां बंधी हुई थीं। बता दें, अय्यर को मैच से एक दिन पहले शाम को प्रैक्टिस सेशन के दौरान उंगली में चोट लगी थी।
राजस्थान के खिलाफ खेली 30 रन की पारीShashank Singh takes charge as stand-in captain as Shreyas Iyer subs out as Impact Player, after injuring his index finger during training yesterday. pic.twitter.com/8Dv9vn4Git
— CricTracker (@Cricketracker) May 18, 2025
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने चोट के बावजूद जज्बा दिखाया। वह प्रियांश आर्या (9), प्रभसिमरन सिंह (21) और मिचेल ओवेन (0) के आउट होने के बाद नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और 25 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 30 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने नेहल वढ़ेरा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी भी निभाई।
पंजाब ने नेहल वढ़ेरा और शशांक सिंह की कमाल पारियों के चलते राजस्थान को 220 रनों का लक्ष्य दिया। नेहल ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 70 रन बनाए। जबकि शशांक सिंह ने 30 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 59 रन की नाबाद पारी खेली।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अय्यर ने किया बड़ा कमालपंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल में 300 चौके लगाने वाले क्लब में शामिल हो गए हैं। श्रेयस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच चौके लगाए और अब उनके नाम इस लीग में 303 चौके हो गए हैं।
Milestone Unlocked 🔓
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2025
3⃣0⃣0⃣ fours and counting for Shreyas Iyer in #TATAIPL 👏
Predict his final score tonight 👇#RRvPBKS | @ShreyasIyer15 pic.twitter.com/6LbyflD8Hh
You may also like
IPL 2025 : गुजरात टाइटन्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से दी मात, अपने साथ RCB और PBKS के लिए प्लेऑफ में जगह की पक्की ...
फिल्म 'Final Destination: Bloodlines' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
DC vs GT: गिल-सुदर्शन की ऐतिहासिक साझेदारी ने गुजरात को दिलाई जीत, राहुल का शतक गया बेकार
ज्योति मल्होत्रा केस में अब एक और यूट्यूबर प्रियंका सेनापति का नाम आया सामने, सफाई में कहा- राष्ट्र सर्वोपरि, जय हिंद...
'कीटाणु और विषाणु एक साथ आ गए', आरसीपी सिंह की पार्टी के जन सुराज में विलय पर बोले मांझी