ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम व चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी माइक हसी ने हाल में ही एक मजाकिया कमेंट करते हुए कहा है कि अगर वह सचिन तेंदुलकर की तरह कम उम्र में डेब्यू करते हैं, तो शायद वे उनसे पांच हजार ज्यादा रन बनाते।
गौरतलब है कि बाएं हाथ का ये पूर्व स्टाइलिस्ट बल्लेबाज खेल के सभी फाॅर्मेट का एक शानदार खिलाड़ी रहा है। सभी फाॅर्मेट में खेले गए कुल 302 मुकाबलों में हसी ने 49 की औसत से कुल 12398 रन बनाए। इस दौरान हसी के बल्ले से 22 शतक भी देखने को मिले।
अपने शानदार घरेलू करियर के बावजूद, हसी का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 28 वर्ष की आयु में हुआ। वह ऑस्ट्रेलिया की 2007 की एकदिवसीय विश्व कप विजेता टीम और 2006 और 2009 की चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीमों का हिस्सा थे।
माइक हसी ने दिया बड़ा बयानआईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का पूर्व में हिस्सा रहे माइक हसी ने द ग्रेड क्रिकेटर यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा- मैंने इसके बारे में बहुत सोचा है। मैं शायद सचिन तेंदुलकर से लगभग 5,000 रन ज्यादा बनाता, जो इस खेल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। सबसे ज्यादा शतक, सबसे ज्यादा जीत, सबसे ज्यादा एशेज जीत और सबसे ज्यादा विश्व कप जीत, शायद यही सब।
लेकिन बदकिस्मती से, मैं सुबह उठता हूँ और यह सिर्फ एक सपना होता है। मुझे पहले ही मौका मिलना अच्छा होता, लेकिन मेरे लिए अच्छी बात यह थी कि जब मुझे चुना गया, तो मुझे अपने खेल की अच्छी समझ थी।
रनों के मामले में सचिन तेंदुलकर से काफी पीछे हैं माइक हसीबता दें कि माइक हसी ने 273 फर्स्ट क्लास मैचों में 52 की औसत से कुल 23000 रन बनाए हैं। इस दौरान हसी ने 61 शतक भी बनाए। हालांकि, वह पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर से काफी पीछे हैं। साल 1989 में डेब्यू करने वाले सचिन क्रिकेट के वनडे व टेस्ट फाॅर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। सचिन ने टेस्ट में 15921 और वनडे में 18426 रन बनाए हैं।