इंग्लैंड और भारत के बीच एजबेस्टन में खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन, इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज हैरी ब्रुक और विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है।
इंग्लैंड के लिए रचा इतिहासइंग्लैंड के दोनों बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड बनाम भारत के दौरान छठे या उससे निचले विकेट के लिए 200 या उससे अधिक रनों की रिकाॅर्ड साझेदारी कर दी है। दोनों की जोड़ी ऐसा करने वाली वह पहली जोड़ी बन गई है।
टेस्ट इतिहास में भी किसी एक ही मैच में छठे या उससे निचले विकेट के लिए 200 या उससे अधिक रनों की साझेदारी के तौर पर यह केवल तीसरी बार हुआ है। एजबेस्टन टेस्ट से पहले यह सिर्फ 1955 और 2009 में हुआ है।
टेस्ट मैच, जिनमें छठे विकेट या उससे निचले क्रम के लिए दो या उससे अधिक 200+ रनों की साझेदारियाँ दर्ज हुईं
मुकाबला | मैदान | साल | साझेदारियाँ |
वेस्टइंडीज vs ऑस्ट्रेलिया | ब्रिजटाउन | 1955 | कीथ मिलर-रॉन आर्चर (206 रन, छठे विकेट के लिए) डेनिस एटकिंसन-क्लैरमॉन्ट डेपियाजा (347 रन, सातवें विकेट के लिए) |
भारत vs श्रीलंका | अहमदाबाद | 2009 | राहुल द्रविड़-एमएस धोनी (224 रन, छठे विकेट के लिए) महेला जयवर्धने-प्रसन्ना जयवर्धने (351 रन, छठे विकेट के लिए) |
इंग्लैंड vs भारत | बर्मिंघम | 2025 | शुभमन गिल-रवींद्र जडेजा (203 रन, छठे विकेट के लिए) हैरी ब्रूक-जेमी स्मिथ (303 रन, छठे विकेट के लिए) |
इंग्लैंड के बिखरते हुए मध्य क्रम को संभालने के लिए ब्रुक क्रीज पर थे। दिन के दूसरे ही ओवर में जैमी स्मिथ को हैरी ब्रुक का साथ देने के लिए मैदान पर आना पड़ा। मोहम्मद सिराज के एक ही ओवर में दो विकेट चटकाने के बाद, दोनों बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी से खेलते हुए समय-समय पर गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया और स्ट्राइक को रोटेट किया।
भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दिन की शुरुआत शानदार अंदाज में की। इंग्लैंड के दो मजबूत स्तंभ, जो रूट (22 रन, 46 गेंद) और बेन स्टोक्स (0) को एक ही ओवर में आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इंग्लैंड की टीम 84 रनों पर पांच विकेट गंवाकर उस समय मुश्किल हालात में फंसी थी, और भारत की पहली पारी के 587 रनों के विशालकाय लक्ष्य की तरफ लगातार बढ़ते हुए जूझती दिख रही थी।
इससे पहले भारतीय खेमे की तरफ से कप्तान शुभमन गिल ने शानदार दोहरा शतक (269 रन, 387 गेंद) जड़कर भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया था। भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (87 रन, 107 गेंद) और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (89 रन, 137 गेंद) ने भी शानदार पारी खेली। हालांकि, दोनों बल्लेबाज शतक बनाने से चूक गए।
You may also like
आमिर खान और जूही चावला की फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' ने पूरे किए 32 साल: जानें इसकी खासियतें
ऑस्ट्रेलिया टीम का कप्तान बना ये गुमनाम भारतीय खिलाड़ी, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में संभालेगा कमान
मसूरी में प्रशासनिक विवाद ने पकड़ा तूल, नगरपालिका और गढ़वाल जल संस्थान आमने-सामने
यूपी में नेम प्लेट पर दिनेश यादव निरहुआ बोले, पहचान बताना गर्व की बात
उत्तर प्रदेश : धर्मांतरण का भंडाफोड़, मुख्य अभियुक्त छांगुर बाबा के साथ तीन और गिरफ्तार