अगली ख़बर
Newszop

विश्व विजेता रिचा घोष पर बंगाल सरकार मेहरबान, 34 लाख नकद, सोने की सेन समेत मिला DSP पद

Send Push
Richa Ghosh (Image Credit- Twitter X)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष को आईसीसी महिला विश्व कप 2025 जीतने के बाद पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है। बता दें कि कोलकाता स्थित ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर एक भव्य समारोह आयोजत किया गया, जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद रहीं।

इस दौरान रिचा को 34 लाख का चेक, सोनी की परत चढ़ा हुआ बैट और बाॅल और बंग भूषण का सम्मान दिया गया। साथ ही 22 वर्षीय युवा विकेटकीपर को राज्य के कानून प्रवर्तन विभाग में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) का पद भी सौंपा गया।

स्टेडियम में मौजूद इस कार्यक्रम में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और झूलन गोस्वामी भी मौजूद थे। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष गांगुली ने रिचा की आक्रामक बल्लेबाजी की तारीफ की, वहीं झूलन, जिन्होंने रिचा को राष्ट्रीय टीम में तेजी से जगह दिलाई, ने कहा कि अब लक्ष्य इस युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज जैसी कई महिला क्रिकेटर तैयार करना होना चाहिए।

कार्यक्रम के बाद सौरव गांगुली ने स्पोर्टस्टार के हवाले से कहा- “छठे नंबर पर ऋचा की भूमिका मुश्किल है। उन्हें कम गेंदों में तेज़ी से रन बनाने होंगे। उनका स्ट्राइक रेट ही भारत के 265 और 325 रन के स्कोर के बीच का अंतर है।” तो वहीं, झूलन गोस्वामी ने का “हमें इस पल का लाभ उठाकर और अधिक रिचाएं उत्पन्न करनी चाहिए।”

लगभग 50 युवा उभरती हुई महिला क्रिकेटरों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की और रिचा की 13 नंबर की जर्सी पहनकर कार्यक्रम में शामिल हुईं। उन्होंने ऋचा का उत्साहवर्धन किया और मंच पर विकेटकीपर-बल्लेबाज के साथ उनकी तस्वीरें भी ली गईं। इस दौरान रिचा के माता-पिता भी इस समारोह में शामिल हुए थे।

रिचा घोष के प्रदर्शन पर एक नजर

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने 2 नवंबर को नवी मुंबई में हुए फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 52 रनों से जीत हासिल की थी। तो वहीं, इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान रिचा घोष ने खेली गई 8 पारियों में 133.52 के शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 235 रन बनाए थे। 94 रन इस प्रतियोगिता में उनका बेस्ट स्कोर रहा।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें