अगर आप बीयर पीने के शौकीन हैं, तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि अब से बीयर खरीदना आपके लिए महंगा होने वाला है क्योंकि कर्नाटक सरकार ने अपने राज्य में बीयर के दामों में इजाफा कर दिया है, जिसके बाद इस राज्य के लोगों के लिए बीयर पीना अब महंगा होने वाला है. आइए जानते हैं. बीयर की कीमत में इतने रुपये का होगा इजाफाकर्नाटक सरकार ने बीयर पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. सरकार द्वारा अब विनिर्माण लागत को 195 प्रतिशत से बढ़ाकर 205 प्रतिशत कर दिया गया है. इस फैसले के बाद प्रीमियम य खास ब्रांड की बीयर की कीमत में 10 रुपये का इजाफा हो सकता है. इसके अलावा सामान्य बीयर की कीमत में 5 रुपये प्रति बोतल का इजाफा हो सकता है.आपको बता दें कि इससे पहले कर्नाटक सरकार दोहरी टैक्स सिस्टम का इस्तेमाल करती थी, जिसमें बीयर पर 130 रुपये प्रति लीटर टैक्स लगाया जाता है. अब सरकार द्वारा इसे खत्म कर दिया गया है और अब बीयर पर 205 प्रतिशत का उत्पाद शुल्क लगाया जाएगा. कर्नाटक में बीयर का सबसे ज्यादा उत्पादनकर्नाटक राज्य में बीयर का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है. वहीं बीयर की खपत के मामले में भी कर्नाटक सबसे आगे है. इस राज्य में बीयर की खपत सालाना आधार पर करीब 3.8 मिलियन हेक्टोलिटर है, जो बीयर की कुल मात्रा का 12 प्रतिशत तक है. वहीं कर्नाटक में बीयर के दाम काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. साल 2023 से यह तीसरी बार है, जब कर्नाटक में बीयर के दाम बढ़ाए गए हो.
You may also like
अप्रैल में यूपीआई लेनदेन सालाना आधार पर 34 प्रतिशत बढ़ा
बिहार : मोतिहारी में पलटा टैंकर, तेल लूट ले गए ग्रामीण
कांग्रेस के डीएनए में ही पिछड़ों का विरोध करना: शिवराज सिंह चौहान
मार्च तिमाही में एप्पल ने भारत में अब तक का सबसे अधिक शिपमेंट वॉल्यूम किया दर्ज
01 मई की सुबह से 5 राशियों की पलट जाएगी किस्मत, भोलेनाथ की कृपा से कारोबार में 10 गुना वृध्दि