अगर आप दिल्ली में रहते है और आपका कोई चालान पेंडिंग रह गया है तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है। आपको बता दे कि दिल्ली में एक बार फिर से लोक अदालत लगने जा रही है, इसमें आपका बड़े से बड़े चालानों को कम पैसे में निपटारा कर सकते है। चालिए जानते हैं कि अगली लोक अदालत कब और कहां लग रही है।
कब लगेगी लोक अदालत?
दिल्ली में अगली लोक अदालत आने वाले 8 नवंबर यानी शनिवार को लगने वाली है। यदी आप भी अपना कोई चालान माफ करवाना चा रहे हैं, तो इसी दिन लोक अदालत में जाकर अपना चालान आसानी से माफ करवा सकते हैं। हालांकि ऐसा भी नहीं है कि लोक अदालत में हर तहर चालान माफ कर दिया जाता हैं, बता दे कि इसकी कुछ लिमिट हैं। इस बार लोक अदालत में 31 जुलाई 2025 के बाद कटने वाले चालान को निपटाया जाएगा।
दिल्ली में कहां- कहां लगेगी लोक अदालत?द्वारका कोर्ट
कड़कड़डूमा कोर्ट
पटियाला हाउस कोर्ट
राउज एवेन्यू कोर्ट
तीस हजारी कोर्ट
रोहिणी कोर्ट
साकेत कोर्ट
पहले करवाना होगा रजिस्ट्रेशन
अगर आप सोच रहे हैं कि शनिवार सुबह सीधे गाड़ी लेकर लोक अदालत पहुंचकर चालान निपटा सकते हैं, तो यह आपकी गलतफहमी है। लोक अदालत में चालान माफ करवाने का एक निर्धारित प्रोसेस है। इसके लिए पहले आपको NALSA की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। रजिस्ट्रेशन के बाद ही आपको टोकन नंबर मिलेगा। बिना इस टोकन और गाड़ी के दस्तावेजों के लोक अदालत में प्रवेश संभव नहीं है।
लोक अदालत में कौन से चालान माफ होते हैं?
बिना हेलमेट वाहन चलाना
सीट बेल्ट न लगाना
स्पीड लिमिट का उल्लंघन
रेड लाइट जंप करना
गलत पार्किंग
मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइविंग
वाहन के दस्तावेज़ अधूरे होना
प्रदूषण प्रमाण पत्र न होना
लाइसेंस साथ न रखना
नशे में वाहन चलाना
हिट एंड रन केस
नाबालिग द्वारा वाहन चलाना
बार-बार नियम उल्लंघन करने वाले केस
गंभीर दुर्घटना से जुड़े चालान
कोर्ट द्वारा पहले से लंबित या आपराधिक प्रकृति के मामले
कब लगेगी लोक अदालत?
दिल्ली में अगली लोक अदालत आने वाले 8 नवंबर यानी शनिवार को लगने वाली है। यदी आप भी अपना कोई चालान माफ करवाना चा रहे हैं, तो इसी दिन लोक अदालत में जाकर अपना चालान आसानी से माफ करवा सकते हैं। हालांकि ऐसा भी नहीं है कि लोक अदालत में हर तहर चालान माफ कर दिया जाता हैं, बता दे कि इसकी कुछ लिमिट हैं। इस बार लोक अदालत में 31 जुलाई 2025 के बाद कटने वाले चालान को निपटाया जाएगा।
दिल्ली में कहां- कहां लगेगी लोक अदालत?द्वारका कोर्ट
कड़कड़डूमा कोर्ट
पटियाला हाउस कोर्ट
राउज एवेन्यू कोर्ट
तीस हजारी कोर्ट
रोहिणी कोर्ट
साकेत कोर्ट
पहले करवाना होगा रजिस्ट्रेशन
अगर आप सोच रहे हैं कि शनिवार सुबह सीधे गाड़ी लेकर लोक अदालत पहुंचकर चालान निपटा सकते हैं, तो यह आपकी गलतफहमी है। लोक अदालत में चालान माफ करवाने का एक निर्धारित प्रोसेस है। इसके लिए पहले आपको NALSA की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। रजिस्ट्रेशन के बाद ही आपको टोकन नंबर मिलेगा। बिना इस टोकन और गाड़ी के दस्तावेजों के लोक अदालत में प्रवेश संभव नहीं है।
लोक अदालत में कौन से चालान माफ होते हैं?
बिना हेलमेट वाहन चलाना
सीट बेल्ट न लगाना
स्पीड लिमिट का उल्लंघन
रेड लाइट जंप करना
गलत पार्किंग
मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइविंग
वाहन के दस्तावेज़ अधूरे होना
प्रदूषण प्रमाण पत्र न होना
लाइसेंस साथ न रखना
नशे में वाहन चलाना
हिट एंड रन केस
नाबालिग द्वारा वाहन चलाना
बार-बार नियम उल्लंघन करने वाले केस
गंभीर दुर्घटना से जुड़े चालान
कोर्ट द्वारा पहले से लंबित या आपराधिक प्रकृति के मामले
You may also like

दिल्ली से वृंदावन तक सनातन हिंदू एकता पदयात्रा शुक्रवार को होगी शुरू: आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

ऑनलाइन अवैध हथियार और सेक्स डॉल्स बेच रही थी कंपनी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला!

भोपाल में 7 नवंबर को एसआईआर पर चुनाव आयोग के साथ वाम और धर्मनिरपेक्ष दलों की होगी चर्चा

India Oil Imports: भारत में बहुत बड़ा बदलाव करेगी इस महीने आ रही यह तारीख, सरकार की क्यों बढ़ी टेंशन?

दिल्ली का दम घुट रहा है, आपकी सांसों का क्या? जानिए क्यों ज़हरीली हवा में जीने को हैं मजबूर




