ई दिल्ली: टाटा ग्रुप की आईटी कंसलटिंग और सॉफ्टवेयर सेक्टर की कंपनी टाटा एलेक्सी लिमिटेड ने बीते गुरुवार को बड़ी जानकारी दी है दरअसल कंपनी ने अपने इन्वेस्टर को फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए हर एक टाटा एलेक्सी शेयर पर 75 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा किया है. हालांकि कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट की जानकारी नहीं दी है. इस पॉजिटिव खबर के बाद संभवत सोमवार के कारोबारी सत्र में टाटा एलेक्सी कंपनी के शेयर इन्वेस्टर की रडार पर बने रहेंगे. बीते बुधवार को टाटा एलेक्सी कंपनी का शेयर 0.58 फ़ीसदी की मामूली गिरावट के साथ 4900 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है पिछले एक सप्ताह में टाटा एलेक्सी कंपनी का शेयर 3 फीसदी से अधिक का रिटर्न बना कर दे चुका है ध्यान रहे पिछले 3 महीने में टाटा एलेक्सी का शेयर 21% से अधिक गिर चुका है. टाटा एलेक्सी मार्च क्वार्टर रिजल्टबीते गुरुवार को टाटा एलेक्सी ने डिविडेंड ऐलान के साथ फाइनेंशियल ईयर 2025 का मार्च क्वार्टर रिजल्ट भी जारी किया है टाटा एलेक्सी ने बताया कि मार्च क्वार्टर के दौरान उनका नेट प्रॉफिट साल दर साल के आधार पर 12 फ़ीसदी से गिरकर के 172.4 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है. जो 1 वर्ष पहले यानी की फाइनेंसियल ईयर 2024 के मार्च क्वार्टर में 194 रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ था.टाटा एलेक्सी कंपनी ने बताया कि मार्च क्वार्टर के दौरान उनका रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन 908 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है जो पिछले फाइनेंशियल ईयर के समान तिमाही में 996 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट हुआ था. मार्च क्वार्टर के दौरान टाटा एलेक्सी कंपनी का Ebitda 208 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है जबकि इस दौरान कंपनी का Ebitda मार्जिन 22.9% के लेवल पर था. टाटा एलेक्सी के बारे मेंटाटा एलेक्सी कंपनी टेक्नोलॉजी सर्विस और डिजाइन प्रोवाइड करने वाली एक कंपनी है कंपनी प्रमुख तौर पर आटोमोटिव, मीडिया, कम्युनिकेशंस, हेल्थ केयर, ट्रांसपोर्टेशन जैसे इंडस्ट्री के लिए प्रोडक्ट और सर्विस बना कर देती है. टाटा एलेक्सी प्रमुख तौर पर डिजिटल टेक्नोलॉजीज, क्लाउड कंप्यूटिंग, वर्चुअल रियलिटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषयों पर काम करती है कंपनी 15 से अधिक देश में करीब 35 लोकेशन पर अपनी पहुंच रखती है.(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
अनुपम खेर ने 23 साल बाद पहनी डायरेक्टर की टी-शर्ट, बोले – 'तन्वी के किस्से सुनाता रहूंगा'
पत्नी की प्रताड़ना से तंग युवक ने की आत्महत्या, पहले परिजनों को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज
मुर्शिदाबाद पहुंचे राज्यपाल सीवी आनंद बोस, कहा – 'समाज में शांति स्थापित करेंगे'
18 अप्रैल को इन राशियो को हो सकती है सुख-समृद्धि की प्राप्ति
राजस्थान में बदमाशो के हौंसले बुलंद! जयपुर में वकील की कार को लगाईं आग, फिर बाइक से हुए फरार