लार्सन एंड टुब्रो यानी L&T भारत की सबसे बड़ी और दिग्गज कंस्ट्रक्शन कंपनी है. इस कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एस एन सुब्रह्मण्यन (S N Subrahmanyan) हैं. आज हम आपको एस एन सुब्रह्मण्यन की सैलरी के बारे में बताने वाले हैं. खास बात यह है कि पिछले वित्त वर्ष में एस एन सुब्रह्मण्यन की सैलरी में लगभग 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. आइए जानते हैं.
L&T के चेयरमैन की सैलरीवित्त वर्ष 20223-24 में L&T के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन की सैलरी 51.05 करोड़ रुपये थी. यह सैलरी वित्त वर्ष 2024-25 में बढ़कर 76.25 करोड़ रुपये हो गई है. एस एन सुब्रह्मण्यन की यह सैलरी सालाना है. इस बात की जानकारी कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में दी गई है.
क्या है सैलरी बढने का कारणएस एन सुब्रह्मण्यन ने पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में एम्प्लॉई स्टॉक ऑप्शन प्लान यानी ESOP का इस्तेमाल किया था, जिसका मूल्य 15.88 करोड़ रुपये था. वहीं वित्त वर्ष 2023-24 में यह शून्य था. यही कारण है कि एस एन सुब्रह्मण्यन की सैलरी में इतना उछाल आया है. आपको बता दें कि स्टॉक ऑप्शन एक कॉन्ट्रैक्ट है, जो आपको किसी तय तारीख से पहले एक निर्धारित कीमत पर शेयर खरीदने या बेचने की सुविधा देता है.
L&T कंपनी के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन के साथ साथ कंपनी के अन्य अधिकारियों की सैलरी में भी इजाफा हुआ है. पूर्णकालिक निदेशक और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) आर शंकर रमन की भी सैलरी में इजाफा हुआ है. उनकी सैलरी 37.33 करोड़ रुपये है. कंपनी के डिप्टी एमडी और अध्यक्ष सुब्रमण्यम सरमा की सैलरी 44.55 करोड़ रुपये है.
L&T के चेयरमैन की सैलरीवित्त वर्ष 20223-24 में L&T के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन की सैलरी 51.05 करोड़ रुपये थी. यह सैलरी वित्त वर्ष 2024-25 में बढ़कर 76.25 करोड़ रुपये हो गई है. एस एन सुब्रह्मण्यन की यह सैलरी सालाना है. इस बात की जानकारी कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में दी गई है.
क्या है सैलरी बढने का कारणएस एन सुब्रह्मण्यन ने पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में एम्प्लॉई स्टॉक ऑप्शन प्लान यानी ESOP का इस्तेमाल किया था, जिसका मूल्य 15.88 करोड़ रुपये था. वहीं वित्त वर्ष 2023-24 में यह शून्य था. यही कारण है कि एस एन सुब्रह्मण्यन की सैलरी में इतना उछाल आया है. आपको बता दें कि स्टॉक ऑप्शन एक कॉन्ट्रैक्ट है, जो आपको किसी तय तारीख से पहले एक निर्धारित कीमत पर शेयर खरीदने या बेचने की सुविधा देता है.
L&T कंपनी के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन के साथ साथ कंपनी के अन्य अधिकारियों की सैलरी में भी इजाफा हुआ है. पूर्णकालिक निदेशक और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) आर शंकर रमन की भी सैलरी में इजाफा हुआ है. उनकी सैलरी 37.33 करोड़ रुपये है. कंपनी के डिप्टी एमडी और अध्यक्ष सुब्रमण्यम सरमा की सैलरी 44.55 करोड़ रुपये है.
You may also like
नॉन- एसी ट्रेन वंदे भारत की तर्ज पर बनी, पीएम मोदी की इस सौगात से आम लोगों को होगा फायदा: डीआरएम जयंत कुमार चौधरी
ट्रंप जा रहे हैं पाकिस्तान! रिपोर्ट में किया गया दावा, लगभग दो दशक बाद कोई अमेरिकी राष्ट्रपति करने जा रहा है इस्लामाबाद का दौरा
Bomb threat: दिल्ली और बेंगलुरु में 80 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी
गुरु गोचर 2025: इन 4 राशियों के लिए खुलेगा सौभाग्य का द्वार
चाची ने भतीजे संग किया ऐसा कांड, लोग बोले- अपने बच्चों को कभी इस घर में नहीं भेजेंगे˚