Next Story
Newszop

क्या आप ट्रेन के पीछे लिखे इस 'X के अर्थ को जानतेˈ हैं

Send Push

ट्रेन आज हर किसी इंसान के जीवन के लिए बहुत जरुरी हो गयी हो ट्रेन एक लम्बी दूरी के सफर के लिए हम साधन बन गया है गरीब हो या अमीर इंसान सब ट्रेन का इस्तेमाल करते है। आप सभी लोगो ने भी ट्रेन का सफर किया होगा और जब कभी रेलवे फाटक से गुजर रहे होंगे तो ट्रेन को जाते हुए भी देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी ये गौर किया है की ट्रेन आखिरी डिब्बे पर एक एक्स का निशान बना होता है क्या आप उसका राज़ जानते है की ये एक्स का निशान आखिर क्यों बनाया जाता है इसका क्या मकसद होता है ?

नहीं, ना तो आअज हम आपको इस राज का सच बताएंगे आखिर ये एक्स क्यों होता है

ये एक्स का निशान ये बताता है की ट्रेन ख़तम हो गयी है इसके बाद अब कोई और डिब्बा नहीं जोड़ा जाएगा ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर ये निशान लाल रंग या सफ़ेद रंग से बना होता है।

आजकल के आधुनिक ट्रेनों में ये निशान ना होकर बिजली के दीपक है पहले ये दीपल तेल के हुआ करते थे। ये लाइट्स हर 5 सेकंड में चमकती है रेलवे के जो नियम बनाये गए है उनमे ये साफ़-साफ़ लिखा गया है की हर ट्रैन के अंतिम में ये निशान होना जरुरी है यदि ऐसा नहीं पाया जाता है तो ये रेलवे के नियमो का उलंघन होगा।

इन्ही निशानों के अलावा ट्रेन के अंतिम डिब्बे में “LV” भी लिखा होता है ये अंग्रेजी भाषा में लिखा होता है इसका रंग भी लाल या सफ़ेद होता है इस बोर्ड का मतलब ये होता है की ये अंतिम वहां है यदि कोई ट्रेन जा चुकी है और कोई स्टाफ “LV” बोर्ड नहीं देखता है तो इसका मतलब ये है की ट्रेन अभी पूरी नहीं आयी है या फिर कोई आपातकालीन कार्य को किया गया है

Loving Newspoint? Download the app now