Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह का वीडियो वायरल होता रहता है। इसमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद हम जोर-जोर से हंसने को मजबूर हो जाते हैं। वहीं कई ऐसा रहता है, जिसे देखकर हम इमोशनल हो जाते हैं।
ऐसे भी कई वीडियो रहते हैं, जिसे देखकर हमारा खून खौल उठता है। आजकल सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप सोच में पड़ जाओगे कि हंसू या रोऊँ?
संविधान मानते हैं कानून नहीं: वायरल हुए वीडियो में कुछ महिलाएं दिख रही हैं। ये महिलाएं कहती हैं कि आप कानून की बात कर रहे हो, हम हिंदुस्तान का कानून मानते ही नहीं है। ऐसे कानून से तो अच्छा है कि आदमी बिना कानून का रहे। यहां का कानून एकदम बकवास है। महिलाओं की ये बातें सुनकर उससे पूछा जाता है कि कहां से हैं तो वो जवाब देती हैं कि लखनऊ से हैं। फिर उनसे पूछा जाता है कि संविधान को मानती हैं। इसके जवाब में मुस्लिम महिलाएं कहती हैं कि हम संविधान को बिलकुल मानते हैं।
सीरिया भेजो इन्हेंवीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि लगता है इन्हें भी मुग़ल लेकर आए थे। एक यूजर ने लिखा है कि तो जाओ पाकिस्तान और बांग्लादेश। मानो वहां का कानून। एक यूजर ने लिखा है कि इन औरतों को सीरिया भेज देना चाहिए।
You may also like
क्या रवींद्र जडेजा बनना चाहते थे टेस्ट टीम के कप्तान? भारतीय ऑलराउंडर ने बताया अपना आखिरी सपना, जिसे वो रिटायरमेंट से पहले पूरा करना चाहते हैं
BJP's Retort On Jairam Ramesh : यह वही कांग्रेस है जिसने सेना प्रमुख को…जयराम रमेश पर बीजेपी का पलटवार
एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत, अचानक बदला मौसम और गांव में पसर गया मातम, दो की हालत गंभीर
जैकी चैन की वापसी: रश आवर 4 और शंघाई डॉन की संभावनाएं
रोहतक में परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां पूरी, 15 एकड़ जगह कार्यक्रम के लिए कवर