उत्तर प्रदेश के जालौन में भारतीय सेना के एक फौजी को गर्लफ्रेंड से मिलने आना महंगा पड़ गया. वो अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए सोमवार रात को उसके घर पर पहुंचा. मगर लड़की के परिजनों और गांव के अन्य लोगों ने उसे देख लिया. फिर उन्होंने फौजी की शादी जबरन उसकी गर्लफ्रेंड से करवा दी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है.
मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरीगंज का है. बताया जा रहा है कि सिरसा कला थाना क्षेत्र के ग्राम मल्थुआ का रहने वाला अजीत सिंह नामक युवक भारतीय सेना में जवान है. इन दिनों उसकी तैनाती जम्मू में है. वह तीन सालों से चुरखी थाना क्षेत्र के ग्राम नूरपुर की रहने वाली युवती दिव्या के साथ प्रेम प्रसंग में था. कुछ दिन पहले अजीत अपनी प्रेमिका से पहुंचा, इसी दौरान परिजनों को भनक लग गई और उन्होंने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया.
मंदिर में करवा दी दोनों की शादी
इसके बाद परिवारजन और स्थानीय लोग युवती और जवान को मंदिर ले गए. वहां मंडप सजवाकर पंडित को बुलाया गया और ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों की शादी जबरन करा दी गई. शादी के दौरान मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि मंदिर में परिजनों और ग्रामीणों के बीच पंडित मंत्रोच्चारण कर विवाह की रस्में पूरी करवा रहे हैं. हालांकि, Tv9 भारतवर्ष इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
पुलिस को नहीं मिली कोई तहरीर
ग्रामीणों का कहना है कि दोनों लंबे समय से एक-दूसरे से गुपचुप मिलते थे. मामला जब परिजनों के सामने आया तो उन्होंने समाज में इज्जत बचाने के लिए दोनों की शादी कराना ही बेहतर समझा. मामले में पलिस का कहना है कि उन्हें इसे लेकर कोई तहरीर नहीं मिली है. अगर शिकायत मिलती है तो बेशक इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.
You may also like
मालदीव ने शार्क के शिकार को लेकर दशकों पुराना फ़ैसला बदला, कुछ लोग कर रहे विरोध
खुशी-खुशी ताजमहल पहुंची विदेशी युवती, खूबसूरती देख कर दी उल्टी, बोली- 'इतना गंदा…
ग्रीनोपोलिस रियल एस्टेट मामले में ईडी ने दिल्ली की साकेत अदालत में दाखिल की चार्जशीट
मजेदार जोक्स: सुनिए जी, मुझे गाना सुनाओ
रोटी बनाते समय आटे में मिला लें यह चीज, जिंदगी भर नहीं होगी कब्ज और गैस की समस्या