फरीदाबाद में बुधवार तड़के एक शख्स ने अपने ही दोस्त पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. दरअसल, दोस्त उसकी पत्नी को मनाली सैर कराने ले गया था. इससे आहत होकर गुस्से में शख्स ने ये कदम उठाया.
दिल्ली से सटे फरीदाबाद से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां रहने वाला एक शख्स अपने दोस्त की बीवी को मनाली घुमाने ले गया था. इस बात से उसका दोस्त काफी आहत हुआ. दोस्त ने फिर गुस्से में ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे घायल कर दिया. फिलहाल घायल शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है. यह सनसनीखेज मामला ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-70 का है.
पुलिस के मुताबिक, सुरेश कुमार (45) फरीदाबाद के सेक्टर-10 का रहने वाला एक मशहूर शराब कारोबारी है. शहर में उसके कई शराब के ठेके, स्पा सेंटर और सैलून हैं. वहीं, आरोपी विनोद कौशिक (30), बल्लभगढ़ के जुनहेड़ा का निवासी है. वह फरीदाबाद के सेक्टर-2 में एक रेस्तरां और कैफे चलाता है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार तड़के 1 से 1:30 बजे के बीच, सेक्टर 70 की KJL सोसाइटी के बाहर यह खौफनाक घटना हुई. सुरेश अपनी पत्नी दुरेश, अपने बॉडीगार्ड सोनू कुमार और विनोद की पत्नी मेघा के साथ चार दिन की मनाली ट्रिप से लौटा था. मेघा अपने पति विनोद से झगड़े के बाद सोनू के परिवार के साथ KJL सोसाइटी में रह रही थी. इस बात से विनोद काफी नाराज था.
तीन गोलियां दागीं विनोद ने
जैसे ही सुरेश अपनी कार से ग्रुप की सोसाइटी के गेट पर उतारा, विनोद और उसका एक साथी वहां पहले से ही कार में इंतजार कर रहे थे. जब सोनू और अन्य लोग सामान उतार रहे थे, विनोद ने सुरेश पर नजदीक से तीन गोलियां दाग दीं. गोलियां सुरेश के गले, सीने और पेट में लगीं. सोनू ने विनोद को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन विनोद ने उस पर हमला किया और अपनी कार में सवार होकर फरार हो गया.
विनोद-मेघा की लव मैरिज
पुलिस की जांच में सामने आया कि विनोद और मेघा की एक साल पहले लव मैरिज हुई थी. मेघा सुरेश के सेक्टर-9 के एक सैलून में मैनेजर के तौर पर काम करती थी. वह अक्सर सुरेश के साथ बाहर जाया करती थी, जिसका विनोद विरोध करता था. इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़े भी हुए. लेकिन जब मेघा सुरेश के साथ मनाली ट्रिप पर गई, तो विनोद का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. इसी रंजिश में उसने सुरेश पर गोलियां चला दीं.
आरोपी युवक मौके से फरार
गोलीबारी के बाद सुरेश को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने विनोद और उसके अज्ञात साथी के खिलाफ BPTP थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं, लेकिन वह अभी तक फरार है. पुलिस का कहना है कि यह मामला निजी रंजिश और पारिवारिक विवाद से जुड़ा है. जांच में यह भी पता चला है कि विनोद और मेघा के बीच पहले से तनाव चल रहा था. पुलिस अब इस बात की भी तहकीकात कर रही है कि विनोद ने इस वारदात को पहले से सोच-समझकर अंजाम दिया या यह गुस्से में लिया गया फैसला था.
You may also like
Pathum Nissanka तोड़ सकते हैं Tillakaratne Dilshan का बड़ा T20I रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बन सकते हैं Sri Lanka के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी
Prashant Kishor To Contest Bihar Assembly Election: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का किया एलान, सियासत में पहली बार इस सीट से आजमाएंगे किस्मत
फार्मा सेक्टर के पेनी स्टॉक में हैवी बाइंग, सिंगापुर की एक कंपनी खरीदेगी कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी
सांसद पति संग प्रेग्नेंसी में मस्ती करती दिखीं परिणीति, ऑफशोल्डर ड्रेस पहन दिखाई प्यारी- सी मुस्कान
कौन है किम जोंग उन की बेटी, जिन्हें बताया जा रहा है उत्तर कोरियाई नेता का उत्तराधिकारी