इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर से एक अजीबोगरीब मामला सामना आया है, जहां एक बॉयफ्रेंड ने नाराजगी के चलते फाइनेंस कंपनी के मालिक से मारपीट की. युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर मारपीट की इस घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि फाइनेंस कंपनी ने युवक की प्रेमिका को नौकरी से निकाल दिया था, जिससे आरोपी नाराज था. इस मामले में पहले भी फाइनेंस कंपनी के मालिकर के साथ मारपीट की गई थी.
आरोपियों के खिलाफ FIR मामले में तिलक नगर पुलिस ने बताया कि अमित दुबे, निवासी बेगमखेड़ी की शिकायत पर कपिल सेन और उसके दो साथियों के खिलाफ मारपीट और कार में तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया गया है. फरियादी अमित दुबे ने बताया कि उनकी एक फाइनेंस कंपनी है. तीन महीने पहले कंपनी में एक युवती काम करती थी, ऑफिस में गड़बड़ी मिलने पर युवती को नौकरी से निकाला गया था.
बॉयफ्रेंड पहुंचा ऑफिस युवती को नौकरी से जिस दिन निकाला गया उसी दिन उसका बॉयफ्रेंड कपिल सेन ऑफिस पहुंचा. आरोपी ने फाइनेंस कंपनी मालिक अमित और उनके स्टाफ को जान से मारने की धमकी दी. उसने आरोप लगाया कि, उसकी गर्लफ्रेंड को नौकरी से कैसे हटाया गया. कंपनी के स्टाफ के कहने पर अमित ने शिकायत दर्ज नहीं कराई.
दोबारा की मारपीट शनिवार को जब अमित अपने दोस्त के साथ कार से घर जा रहे थे. तभी जेएमबी स्वीट्स के सामने चाय की दुकान पर रुके. जब अमित और उनके दोस्त वहां से निकलने लगे, तो कपिल कार से पास आकर खड़ा हो गया. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अमित के साथ मारपीट की. जब बचाने अमित के दोस्त अनुपम आगे आए तो आरोपियों ने उनसे भी मारपीट की.
कार में बैठकर बचाई जान इसके बाद जान बचाने के लिए दोनों ने कार में बैठकर अंदर से लॉक कर लिया. आरोपी यहीं नहीं रुके उन्होंने पत्थर और डंडे से कार से शीशे तोड़ दिए फिर मौके से फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के साथ थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
You may also like
चीन क्यों नहीं चाहेगा कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हो?
Three powerful explosions in Lahore: सेना के वाहन को निशाना बनाया, एयरपोर्ट बंद, एयरस्पेस सील
साली के साथ एक रात सोना चाहता था जीजा, पत्नी को हुई भनक तो उसने किया विरोध, तब तांत्रिक के पास बीवी को ले जाकर ..
पति को नशीली चाय पिला पड़ोसी बनाने लगी संबंध. जोश-जोश में पकड लिया गला फिर… ˠ
सीकर में पेंथर की संदिग्ध मौत ने खड़े किये सवाल! कुएं में पड़ी मिली लाश, पोस्टमार्टम के बाद किया गया अंतिम संस्कार