Mahesh Bhatt on Assault: महेश भट्ट अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर कुछ ना कुछ ऐसा रिवील कर देते हैं कि सनसनी मच जाती है. हाल ही में अपनी बेटी पूजा भट्ट के पॉडकास्ट में महेश भट्ट ने बचपन में हुए उस घिनौने इंसीडेंट के बारे में बताया जिसे जानने के बाद आप हैरान हो जाएंगे. महेश भट्ट ने कहा कि बचपन में चार लड़कों ने उनकी पैंट उतारने की कोशिश की थी.
बहुत घबरा गया था…
महेश भट्ट ने कहा- ‘चार लड़कों ने अचानक मुझे घेर लिया और दीवार की तरफ पुश किया. उस वक्त मैं बहुत घबरा गया था और रोने लगा था. मैं बस यही प्रार्थना कर रहा था कि कोई आए और मुझे इन लड़कों से बचा लो. फिर बोला पैंट उतारो. जैसे ही वो मेरे ट्राउजर के पास आए तो मैं उनसे गिड़गिड़ाने लगा. मैं चिल्लाने लगा कि तुम लोग क्या कर रहो हो.क्यों कर रहो हो मेरे साथ ऐसा. तो उन्होंने कहा कि हम देखा चाहते है कि तुम हम में से एक हो या नहीं. तुम्हारी मां एक मुस्लिम महिला थी और फिल्मों में गंदे डांस करती थीं. तो तुम्हारा नाम महेश कैसे है.’
मां संग बिगड़ गए थे रिश्ते
महेश भट्ट ने आगे कहा- ‘उन लड़कों ने कहा कि बताओ वो अब कहां है. हमें सच बताओ और हम तुम्हें जाने देंगे. मैंने उस वक्त हकलाते हुए कहा कि वो हमारे साथ रहती हैं. वो इस वक्त आउटडोर शूट पर गई हैं. तब किसी ने मुझे थप्पड़ मारा और बोला कि सच बोलो. तब मैंने कहा कि हमारे पिता हम लोगों के साथ नहीं रहते हैं. वो अपनी बीवी के साथ रहते हैं और मेरी मां अंधेरी में रहती है. इसके बाद उन्होंने मुझे छोड़ दिया.महेश ने कहा कि इस इंसीडेंट के बाद उनका उनकी मां संग रिश्ते में कड़वाहट आ गई.’ महेश भट्ट का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है.
You may also like
भारत अंडर 19 टीम का दूसरे यूथ टेस्ट में जलवा, ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 को पहले दिन ही घुटनों पर ले आए
मुंबई की फिल्म सिटी बनेगी वर्ल्ड-क्लास, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया वादा
बिहार में फिर पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी: प्रवीण खंडेलवाल
शिखर धवन ने युजवेंद्र चहल का उड़ाया मजाक
धौलाधार की पहाड़ियां अक्टूबर में ही बर्फ से हुई लकदक, कांगड़ा घाटी में शीतलहर