पूरे देश में इन दिनों मानसूनी बरसात हो रही है. देश के कई भागों में भारी बारिश के कारण जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. देश भर में नदियां उफान मार रही हैं. देश की राजधानी में रुक-रुक कर बरसात हो रही है, लेकिन उमस ने यहां लोगों का बुरा हाल कर रखा है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, आज दिल्ली में गरज के साथ अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है.
इतना ही नहीं देश की राजधानी में 25 तारीख तक बारिश का दौर जारी रह सकता है. बीते कल यानी शनिवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतमम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम रहा. ये 25.2 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. वहीं आज राजधानी में अधिकतम 36 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
यूपी के इन जिलो में भारी बारिश
उत्तर प्रदेश में मौसम ये यू-टर्न ले लिया है. आज पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बरसात देखने को मिल सकती है. आज सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार में मौसम ने ली करवट
बिहार में फिर से मौसम करवट बदल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, आज पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, दरभंगा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, समस्तीपुर, बेगूसराय, औरंगाबाद, नालंदा, गया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया और सहरसा में हल्की से मध्यम बरसात देखने को मिल सकती है. बिहार के कई जिलों के लिए आज येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इन राज्यों बारिश का दौर
मौसम विभाग ने बताया कि 22 से 26 जुलाई के बीच पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, सिक्किम में भारी बारिश का दौर रहने वाला है. वहीं इस मानसून राजस्थान में भारी से अत्यंत भारी बारिश देखने को मिली है. हालांकि आज राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में झमाझम बारिश हो सकती है. तेलंगाना के कुछ भागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है.
कैसा है पहाड़ों पर मौसम?
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मौसम की बात करें तो वहां पर रह रहकर भारी बरसात हो रही है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि हिमाचल के अलग-अलग इलाकों में 21 से 23 जुलाई तक भारी बरसात हो सकती है. आज हिमाचल में यलो और अगले दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
You may also like
अचानक घर में घुस आया सिरफिरा युवक, लड़की से हुई बहस… फिर घोंप दिया चाकू
क्या आप जानते हैं 2 अगस्त 2027 को होने वाले सूर्य ग्रहण के बारे में? जानें इसकी खासियतें!
'अचानक थप्पड़ जड़ दिया, फिर मेरी पीठ पर जोर से मारा', डॉक्टर पर नर्स के आरोप से बिहार के अस्पताल में बवाल
WCL 2025: तो इस वजह से हुआ इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस मैच रद्द, यहां जानें बड़ी वजह
IAS का सपना, डबल MA, फर्राटेदार अंग्रेजी और MNC में जॉब...फिर भी आज चला रहे ऑटो, इस ड्राइवर ने सबका दिल छू लिया