Love Affair: बिहार के विभिन्न जिलों से प्रेम प्रसंग के मामले सामने आते रहते हैं। इसी कड़ी में दरभंगा जिले से आशिकी की एक दिलचस्प कहानी सामने आई जहां, प्रेमी को प्रेमिका से मिलने जाना महंगा पड़ गया। दरअसल सूडान के रहने वाले एक युवक का नेपाल की रहने वाली लड़की के साथ प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था। वह युवक पढ़ने के सिलसिले में भारत आया और बेंगलुरु में रह रहा था। इसी दौरान उसकी नेपाल की युवती के साथ नजदीकियां बढ़ीं और वह बैंगलुरे से ऐरोप्लेन से सफर कर दरंभगा ऐयपोर्ट पहुंचा। वहां से वह नेपाल जाने के लिए सरहद पार कर ही रहा था कि SSB की नज़र पड़ गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। [Image: भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार हुआ युवक] भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार हुआ युवक प्रेमी युवक को पिपरौन जटही बॉर्डर (भारत-नेपाल सीमा) से गिरफ्तार युवक का नाम मोहम्मद बराका इशांग मोरसाल है। वह सूडान के खारतोम प्रदेश का रहने वाला है। स्टुडेंट वीज़ा पर वह भारत आया था। पुलिस की हिरासता में युवक ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने नेपाल जा रहा था। स्पाइस जेट से वह 26 के दिन दरभंगा पहुंचा था। इसके बाद बह सवारी गाड़ी से पिपरौन जटही पहुंच कर नेपाल जाने की फिराक में था। एक गलती ने पहुंचाया सलाखों के पीछे बॉर्डर क्रास करने की कोशिश करते हुए ड्यूटी पर तैनात जवानों ने देख लिया। क्योंकि इस बॉर्डर से हिंदुस्तान और नेपाल के निवासी के अलावा कोई और शख्स आवाजाही नहीं कर सकता है। विदेशी नागरिक को भारत से नेपाल जाने के लिए बिहार में इंटरग्रेट चेक पोस्ट रक्सौल और जोगबनी होकर ही जाना होगा। इस पूरे मामले की जानकारी हेमराज शर्मा (उप निरीक्षक, पिपरौन एसएसबी) को मिली तो वह मौके पर पहंचे और सुडानी नागरिक को हिरासत में लिया और पूछताछ भी की गई। स्टुडेंट वीजा पर भारत आया सुडानी नागरिक पुलिस की पूछताछ में बता चला कि युवक को पासपोर्ट नई दिल्ली से जारी हुआ है। पासपोर्ट की आखिरि तारीख है। वहीं पुलिस की मानें तो यह मुमकिन नहीं है, पासपोर्ट फेक हो सकता है। सुडानी नागरिक स्टूडेंट वीजा पर कर्नाटक कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट बेंगलुरु से BCA की तालीम हासिल करने आया था। ग़ौरतलब है कि इससे पहले भी बेंगलुरू पुलिस ने इस युवक को गैर कानूनी तरीके से हिंदुस्तान में रहने की वजह से तीने महीने के लिए जेल भेज दिया था। अभी जमानत पर बाहर चल रहा था। वहीं फिर प्रेमिका से मिलने के चक्कर में एक बार फिर पुलिस ने हिरासत में लेकर हरलाखी थाना के हवाले कर दिया है।
You may also like
गर्मी से जल्द मिलेगी राहत? जानें कब और कहां बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश का भी अनुमान
विक्की-कैटरी अपने फ्लैट के लिए हर महीने 17 लाख रुपए देंगे
Google Wallet May Soon Let You Add a Card by Simply Tapping It
Tika Ram Jully ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं पर बनाया जा रहा है दबाव
अपने परिवार को अगर नहीं बनाना कंगाल, तो फौरन घर से बाहर कर दें ये 7 सामान ⤙