Himachali Khabar
हरियाणा में शनिवार शाम को मौसम में बदलाव देखने को मिला, कई जिलों में बरसात हुई। मौसम में रविवार यानि आज का 11 मई 2025 को भी हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदलाव होगा। हल्की बारिश की संभावना भी जताई जा रही है। दिल्ली में अगले दो दिनों तक गर्मी से राहत रहने की उम्मीद है। हालांकि, इसके बाद धीरे-धीरे तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा।
हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 14 मई तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तरपूर्वी हवाएं चलने की संभावना है। राज्य में एक और पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से बीच बीच में आंशिक बादल, हल्की से मध्यम गति से हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान राज्य में हवाओं व गरजचमक के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट बने रहने की संभावना है।
इसी के साथ ही मौसम में पूर्वी भारत की बात की जाए तो यहां लू के थपेड़े शुरू हो सकते हैं, जबकि अगले चार-पांच दिनों तक देश के उत्तर-पश्चिम और मध्य भागों में बरसात एवं गरज के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक 13 मई तक पूर्वोत्तर में भारी बरसात गरज के साथ छींटे पड़ने और आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी है।
मानसून को लेकर आया बड़ा अलर्ट
मौसम को लेकर इस बीच मानसून को लेकर भी एक अपडेट आई है। आईएमडी के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून 27 मई को केरल पहुंचने की उम्मीद है, जो आमतौर पर एक जून को दस्तक देता है। आवना है।
You may also like
12 मई से माँ दुर्गा की कृपा से जीवन से आर्थिक तंगी होगी दूर, चमकेगी किस्मत आएगी खुशियाँ
आज का मकर राशिफल, 12 मई 2025 : कार्यक्षेत्र पर काम का रहेगा प्रेशर, बढ़ सकता है मानसिक तनाव
Aaj Ka Ank Jyotish 12 May 2025 : मूलांक 9 वाले हर चुनौती का डटकर करेंगे सामना, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
घबराकर पाक ने मिलाया था फोन, भारत ने किया साफ- आतंक के खात्मे तक जारी रहेगा ऑपरेशन सिंदूर
आज का धनु राशिफल, 12 मई 2025 : कार्यक्षेत्र में संभलकर रहने की जरूरत, नारायण कवच का करें पाठ