ISHAN KISHAN: एशिया कप 2025 का फाइनल रविवार को खेला जाना है. भारत एशिया कप ट्रॉफी के लिए फाइनल में पहली बार भिड़ेगा वही भारत इस बार अपना नौवा ट्रॉफी जीतने के कगार पर है. इसी बीच BCCI अपने अलग अलग टूर्नामेंट के लिए तैयारी में जुटी है. इंडिया ए की वनडे टीम, वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम, ईरानी कप जे लिए रेस्ट ऑफ़ इंडिया टीम जैसे स्क्वाड का ऐलान कर चुकी है. वही अब एक और टीम का ऐलान हुआ जिसमे ईशान किशन (ISHAN KISHAN) के लिए बड़ी खुशखबरी मिली है.
ईशान (ISHAN KISHAN) को टीम में चयन का मौका इंग्लैंड सीरीज में मिला था जब पंत चोटिल हुए थे लेकिन वह इंजरी की वजह से चूक गए थे. अब भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद कर रहे एक बड़ी खुशखबरी मिल गयी है.
एशिया कप के बीच ISHAN KISHAN बने टीम के कप्तानदरअसल, लम्बे समय से ईशान किशन (ISHAN KISHAN) की भारतीय टीम में वापसी नहीं हो पा रही है एक समय वह बेहद ही घातक बल्लेबाज माने जाते थे लेकिन अभी बाहर चल रहे है. अब उनको वापसी का रास्ता मिल चुका है. अगले महीने शुरू हो रही रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए ईशान (ISHAN KISHAN) को झारखंड की टीम का कप्तान बनाया गया है. झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की सेलेक्शन कमेटी ने 27 सितंबर को नए सीजन के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया है.
फैंस को इंतजार थे की ईशान (ISHAN KISHAN) इसमें वापसी करेंगे या नहीं क्योकि वह चोट से जुझ रहे थे. ईशान को इंग्लैंड दौरे पर काउंटी चैंपियनशिप के मुकाबलों के बाद चोट लग गई थी. इसके चलते न सिर्फ वो टीम इंडिया में आने से चूक गए, बल्कि दलीप ट्रॉफी में भी नहीं खेल सके थे. दलीप ट्रॉफी में उन्हें ईस्ट जोन का कप्तान बनाया गया था लेकिन चोट के कारण उन्हें नाम वापस ले लिया था.
15अक्टूबर से होगा मुकाबला, विराट होंगे उपकप्तानभारत बनाम पाकिस्तान के बीच फाइनल होगा. वही अगले महीने में 15 तारीख को नए रणजी ट्रॉफी सीजन में झारखंड के अभियान की शुरुआत होगी, जब ईशान की टीम ग्रुप स्टेज के अपने पहले ही मैच में तमिलनाडू जैसी मजबूत टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. वही इस मैच में कुल 16 खिलाड़ी को मौका मिला है. विराट सिंह को उपकप्तान बनाया गया है.
झारखंड का रणजी स्क्वॉडईशान किशन (कप्तान), विराट सिंह, शरनदीप सिंह, शिखर मोहन, कुमार कुशाग्र, कुमार सूरज, अनुकूल रॉय, मनीषी, विकास कुमार, जतिन कुमार पांडे, विकास सिंह, आदित्य सिंह, साहिल राज, शुभम सिंह, आर्यमान सिंह और ऋशव राज
You may also like
दशहरे पर विधायक केलकर ने सिविल अस्पताल में मरीजों को भोजन बांटा
इन कारणों से एफआईआई कर सकते हैं हैवी बाइंग, शेयर बाज़ार में सिनेरियो बदलने वाला है, बैंकिंग और आईटी सेक्टर में तेज़ी
पीएम किसान 21वीं किस्त 2025: दिवाली से पहले ₹2,000 की राशि होगी जारी, ऐसे करें ऑनलाइन स्टेटस चेक
SUV प्रेमियों के लिए खुशखबरी! महिंद्रा ला रही Thar, Bolero और Bolero Neo का अपडेटेड मॉडल
क्या आपका टूथब्रश आपकी सेहत के लिए खतरा है?