Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर से एक हैरान करने वाला और दिलचस्प मामला सामने आया है. यहाँ एक तेंदुआ अचानक एक घर में घुस आया. घर में मौजूद लोग डर के मारे इधर-उधर भाग गए लेकिन उसी घर की महिला ने ऐसा साहस दिखाया जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. महिला ने घबराने की बजाय अपने हौसले और समझदारी से इस स्थिति का सामना किया.
महिला ने तेंदुए को रस्सी से बांधा
जानकारी के अनुसार तेंदुआ अचानक मोहल्ले में घुस आया और वहां से होते हुए एक घर तक पहुंच गया. लोग चिल्लाने लगे और अफरा-तफरी मच गई. लेकिन महिला ने हार नहीं मानी. उसने तुरंत रस्सी उठाई और मौके का फायदा उठाते हुए तेंदुए को बांधने में कामयाब हो गई. आमतौर पर ऐसे हालात में लोग डरकर भाग जाते हैं, लेकिन इस महिला ने अपने हिम्मत और दिमाग का परिचय देते हुए वन विभाग को फोन कर सूचना दी.
उदयपुर में तेंदुआ घर में घुसा,
— Mr.B.M.YADAV (@BMYADAV7062) September 26, 2025
लेकिन महिला ने आद्मम साहस दिखाया!
रस्सी से बांधकर वन विभाग को बुलाया,
शेरनी सोची होगी कि ये दूसरी शेरनी मुझे कहां से बांध पाएगी।
सोशल मीडिया अब कह रहा है,
महिला असली शेरनी, पति बेचारा कहीं दुबक कर बैठ गया! pic.twitter.com/nCESOzAXbP
थोड़ी देर बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षित तरीके से तेंदुए को पकड़कर जंगल में छोड़ा गया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं. लोग महिला की बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उसे असली शेरनी कह रहे हैं.
सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट
सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि तेंदुआ सोच रहा होगा यह दूसरी शेरनी कहां से आ गई जिसने मुझे रस्सी से बांध दिया. वहीं किसी ने मजाक में लिखा कि महिला ने शेरनी बनकर तेंदुए को काबू किया और पति बेचारा कहीं कोने में दुबक कर बैठा होगा.
You may also like
'90 कैदी फरार और 7 मौतें...' जानिए कितने सुरक्षित है राजस्थान के काराग्रह ? NCRB की रिपोर्ट में हुआ चौकाने वाला खुलासा
गोरखपुर में शारदीय नवरात्रि की महानवमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया कन्या पूजन
WhatsApp में आ रहा Incognito Mode का फीचर! प्राइवेसी होगी और मजबूत
हॉलीवुड फिल्म '28 इयर्स लेटर: द बोन टेम्पल' का धमाकेदार हिंदी ट्रेलर रिलीज, जानें कब होगी रिलीज
UPPSC PCS और ACF/RFO Preliminary Exam 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी