कपल द्वारा अश्लील हरकतें करने के वीडियो आए दिन सामने आते रहते हैं। आज कल कपल कहीं भी अश्लील हरकतें करना शुरू हो जाते हैं। ऐसा ही मामला UP से आया है।
जुमेरात का बाजार में जूस की दुकान है। कुछ देर के लिए दुकान बंद थी। सोमवार दोपहर दुकान मालिक का बेटा एक लड़की के साथ वहां आया और शटर बंद करके अंदर चला गया।
आसपास के लोगों को अजीब आवाजें आ रही थी और उन्हें दुकान का शटर बंद देख कर शक भी हुआ। कुछ लोगों ने शटर खोलकर देखा तो युवक-युवती आपत्तिजनक स्थिति में मिले। वे वहां पर अश्लील हरकतें करते पकड़े गए। लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और हंगामा करते हुए मारपीट भी की।
एसएचओ ने बताया कि टीम वहां गई थी, लेकिन कोई नहीं मिला। इस संबंध में किसी व्यक्ति ने तहरीर नहीं दी है।
You may also like
100 नंबर डायल कर शख्स बोला- सुनो, आते समय 2 बोतल बीयर लेते आना, जाने फिर क्या हुआ
शौच करने निकले युवक पर बाघ ने किया हमला, पालतू कुत्ते ने इस तरह से बचाई मालिक की जान
इस उम्र में पिता बनना होता है सबसे ज्यादा फायदेमंद, ज्यादा देर करने पर होती है ये समस्या
किशोर के साथ कुकर्म करने वाला टेनरी संचालक और उसका मैनेजर गिरफ्तार
क्या खत्म हो गया है Guillermo Rojer और Kara Leona का रिश्ता?