आज के समय में लोग बिजली के बिल को लेके काफी परेशान रहते हैं, सभी यह सोचते हैं कि बिजली का बिल कैसे कम किया जाए। आज हम आपको बिजली का बिल करने का एक काफी आसान तरीका बताने वाले हैं। दोस्तों आपने देखा होगा कि हमारे घर में स्विच बोर्ड्स होते हैं और उनपर इंडीकेटर्स लगे होते हैं।
ये इंडिकेटर हमे लाइट के होने या न होने के बारे में बताते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये आपके बिल को बढ़ाने का एक कारण हैं। जी हाँ, हम अक्सर इसके बारे में नहीं सोचते और ये इंडिकेटस 24 घंटे चलते रहते हैं जिसके कारण बिजली की खपत होती है। लेकिन आपको बता दें कि आप इन इंडीकेटर्स को बिना हटाए इनका एक हल कर सकते हैं।
ये हल करने के बाद ये इंडीकेटर्स भी चलते रहेंगे और आपकी बिजली की खपत भी कम होगी। आपको सिर्फ एक या रुपए का खर्चा करके इस इंडिकेटर को बदल देना है। ऐसे करीब 8 से 10 इंडिकेटर हमारे घर में लगाए गए होते हैं। ये लेख हिमाचली खबर से यानि कि जितने स्विच बोर्ड होंगे उतने ही इंडीकेटर्स होंगे। इस इंडिकेटर को बदलने के लिए सबसे पहले आपको अपने घर की बिजली बंद कर देनी है यानि कि MCB डाउन कर दें। इन्वर्ट वगेरा भी बंद कर दें।
उसके बाद जिस स्विच बोर्ड पर ये इंडिकेटर लगा हुआ है उसे खोल लें। अब इस इंडिकेटर से वायरस को निकालकर इसे बोर्ड से खोल कर अलग कर लें। अब इसके आगे का लाल रंग का हिस्सा निकल लें। उसके बाद इसके अंदर दो इंडिकेटर के स्क्रू दिखेंगे, इन्हे खोलकर इंडिकेटर को बाहर निकाल लें।
आपको बाजार से एक रेड कलर की 5 mm की led खरीद कर ले आनी है जो कि सिर्फ 5 रुपए में मिल जाएगी। इस led को उस इंडिकेटर की जगह लगाकर आप बिजली का बिल काफी हद तक कम कर सकते हैं। आपको निचे दी गयी ये खबरें भी बहुत ही पसंद आएँगी।
You may also like
Nuclear Engineer Course Salary: क्या 'परमाणु बम' बनाने की भी पढ़ाई होती है? क्या होता है न्यूक्लियर इंजीनियरिंग कोर्स
सूर्य का कर्क राशि में परिवर्तन इन 6 राशियों का आएगा हर तरफ से पैसा, भर जाएँगी तिजोरिया
शामली में रेत खनन विवाद में गोलीबारी, चार लोग घायल
Viet and Nam: A Poignant Exploration of Queer Love Amidst Tradition
OTT पर 5 भारतीय फिल्में जो वैश्विक पहचान प्राप्त कर चुकी हैं