नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया, जहां रात 3 बज के करीब 4 मंजिला इमारत गिर गई। इस हादसे में 4 लोगों की जान चली गई है जबकि 10 के करीब अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। यह इलाका मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में आता है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक जो इमारत गिरी है उसमें निर्माण कार्य चल रहा था। चार लोगों की मौत हो गई और दो घायल हुए हैं। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी धूल भरी आंधी के कारण मधु विहार पुलिस थाने के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गई थी जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी और दो घायल हुए थे।
इमारत गिरने से लगभग 24 लोग मलबे में दब गए। एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा के मुताबिक इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल 10 लोगों को निकाला जा चुका है और 10 के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है। एनडीआरएफ, डॉग स्क्वॉड, दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। स्थानीय लोग बचाव अभियान में मदद कर रहे हैं।
दिल्ली दमकल सेवा के एक कर्मी ने बताया कि हमें सुबह करीब 2:50 बजे एक मकान के गिरने की सूचना मिली। जब हम मौके पर पहुंचे तो पाया कि पूरी इमारत ढह चुकी थी और लोग मलबे में फंसे हुए थे। एनडीआरएफ, दिल्ली दमकल सेवा लोगों को बचाने का काम कर रही है।
यह भी पढ़ें-
You may also like
प्रवासी कबड्डी महिला लीगः तेलुगु चीता, पंजाबी टाइग्रेस और तमिल लायनेस ने मारी बाजी
छत्तीसगढ़ में सात नक्सली गिरफ्तार, पांच इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
निफ्टी की नज़रें 24000 के लेवल पर, तूफानी तेज़ी के बाद निफ्टी में 23800 पर शॉर्ट स्ट्रैंडल फेवरेट ट्रेड
भाभी पर बिगड़ी देवर की नीयत, भतीजे को दी ऐसी सजा की देखकर दंग रह गई पुलिस! ⑅
मोहानलाल और मलविका मोहनन की फिल्म 'हृदयपूर्वम' की शूटिंग जारी