हिंदू धर्म में भाई-बहन के रिश्ते को सबसे पवित्र माना जाता है. खून का रिश्ता तो छोड़िए, यहां तक की अगर किसी लड़की ने किसी अनजान शख्स को राखी बांध दी, तो उसे भी लोग पावन नजरों से ही देखते हैं.
लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो भाई-बहन के रिश्ते को दागदार बना देते हैं. कभी कोई चचेरी बहन से प्यार कर उससे शादी कर लेता है, तो कभी कोई लड़की अपने सौतेले भाई से ही संबंध बना लेती है. लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, वो ज्यादा भयावह है. इस वायरल वीडियो में नजर आ रही लड़की न सिर्फ अपने भाई से प्रेग्नेंट हो गई, बल्कि उसका दावा है कि दोनों भाई-बहन ने एक-दूसरे से शादी कर ली.
भाई ने अपनी बहन की मांग में चुटकी-चुटकी सिंदूर से भर दिया. इसके बाद दोनों ने मंदिर में ही ये शर्मनाक खुलासा किया. वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @sunilbha965 ने शेयर किया है. इस वीडियो में एक लड़की नजर आ रही है, जिसके मांग में सिंदूर भरा हुआ है. लड़की अचानक बोलना शुरू करती है.
वो बेशर्मी से सारी बातें बतला रही है. वीडियो में लड़की अपने पास खड़े लड़के की तरफ इशारा करती हुई कहती है कि ये मेरा भाई है और मैं इसकी बहन हूं. हम दोनों आपस में प्यार करते हैं और मैं इसके बच्चे की मां बनने वाली हूं. लड़की इतने तक ही नहीं रुकती है. वो आगे कहती है कि हम दोनों प्यार करते हैं, इसीलिए हमने शादी की है. हमारे रिश्ते को कोई तोड़ने वाला नहीं है. इस दौरान लड़का चुपचाप खड़ा है, जबकि लड़की ही सारी कहानी बयां कर रही है. हालांकि, ये वीडियो कहां का है, इसमें नजर आ रही लड़की और लड़के का नाम क्या है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.
You may also like
मध्य-पूर्व में कूटनीतिक हलचल: ट्रम्प रवाना, सऊदी में आज क्राउन प्रिंस
भारत-पाक संघर्ष और चीनी हथियार: आरोपों का खंडन
समझौते की अनदेखी: पाकिस्तान ने फिर अलापा पुराना राग, भारत को दी चेतावनी
राज्यपाल बागडे का युवाओं को संदेश! "सिर्फ डिग्री लेकर भटकने से कुछ नहीं होगा, हुनर और कौशल ही बनाएंगे भविष्य
Aamir Khan's Sitare Zameen Par Trailer Released: A Heartfelt Journey of Inclusivity