ईस्टर्न रेंज-1 की क्राइम ब्रांच टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में चल रहे नकली देसी घी की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है और करीब 3700 लीटर से ज्यादा नकली देसी घी के साथ भारी मात्रा में रॉ मटीरियल, मशीनें और फर्जी पैकिंग मटीरियल जब्त किया है.
क्राइम ब्रांच के अनुसार, 29 अक्टूबर 2025 की शाम क्राइम ब्रांच की टीम को विशेष और भरोसेमंद सूचना मिली कि बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में नकली देसी घी बन रहा है. टीम ने बिना देरी किए प्लान तैयार किया और तुरंत मौके पर पहुंची. पूरा ऑपरेशन इंस्पेक्टर लक्ष्मण की अगुवाई में एसआई जितेंद्र सिंह, एसआई देवेंद्र मलिक और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने अंजाम दिया.
डीसीपी विक्रम सिंह के अनुसार, पुलिस टीम ने फैक्ट्री में दबिश दी, तो अंदर पूरा सेटअप चल रहा था. मौके पर बायलर, मिक्सिंग यूनिट, पैकिंग मशीनें और चारों तरफ घी जैसी गंध वाला मटीरियल फैला हुआ था. पुलिस ने मौके से जिन दो अरोपियों को गिरफ्तार किया है, उसमें पहला हरियाणा के सोनीपत का सतेंद्र (44 साल) और रोहतक का प्रवीण (29 साल) है.
जांच में सामने आया कि आरोपी देसी घी की जगह रिफाइंड ऑयल और नॉन-डेयरी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे थे. इसे बाद में अलग-अलग ब्रांड नेम्स के लेबल लगाकर मार्केट में भेजा जाता था. पुलिस ने मौके से 2500 लीटर पैक घी, 1200 लीटर अनपैक्ड घी, रिफाइंड ऑयल के कनस्टर, मिक्सिंग यूनिट, सीलिंग मशीनें, लेबल रोल, टेट्रा पैक और प्लास्टिक जार बरामद किए. ये नकली घी 100एमएल से लेकर 5 लीटर तक की पैकिंग में बिकने के लिए तैयार था
You may also like

Russian Oil Import: ट्रंप के वार से भारत को लगी चोट! रूसी तेल में आई गिरावट, लेकिन यहां बदल गई स्थिति

'पैसा मायने नहीं रखता...' जय भानुशाली से एलिमनी नहीं लेंगी माही विज! तलाक के बाद मिलकर करेंगे बेटी तारा की परवरिश

Automobile Tips- मारूती सुजुकी की इस गाड़ी ने लॉन्च के बाद हुंडई की इस कार को दी कड़ी टक्कर, जानिए इसके बारे में

Rajasthan Weather Update: जयपुर सहित प्रदेश के इन जिलों के लिए जारी हुआ है बारिश का अलर्ट

जोधपुर-फलोदी भारतमाला एक्सप्रेस-वे बना 'मौत का हाइवे', 19 महीनों में 25 से अधिक लोगों की गई जान




