Fridge Temperature in Winter: सर्दियों का मौसम आते ही हमारे घरों में कई चीजों की सेटिंग बदलनी पड़ती है, उन्हीं में से एक है रेफ्रिजरेटर यानी फ्रिज. अक्सर लोग सर्दियों में समझ नहीं पाते कि फ्रिज का तापमान कितने नंबर पर सेट किया जाए ताकि न तो खाने-पीने की चीजें जमें और न ही बिजली का बिल बढ़े. अगर आप भी इस कन्फ्यूजन में हैं कि विंटर में फ्रिज को किस तापमान पर चलाना सही रहेगा, तो ये खबर आपके काम की है. यहां हम आपको सर्दियों के लिए सही फ्रिज सेटिंग और बिजली बचाने के टिप्स बता रहे हैं.
सर्दियों में फ्रिज चलाने की सही सेटिंग क्या होनी चाहिए?सर्दियों के मौसम में फ्रिज की टेंपरेचर सेटिंग बदलना बेहद जरूरी है. क्योंकि बाहर का तापमान पहले से ही कम होता है, ऐसे में गर्मियों वाली हाई सेटिंग पर फ्रिज चलाने से जरूरत से ज्यादा कूलिंग हो सकती है. इससे सब्जियां और खाना जम सकता है और बिजली की खपत भी बढ़ जाएगी. आजकल ज्यादातर फ्रिज में 1 से 7 तक की टेंपरेचर सेटिंग दी जाती है. इस पैमाने पर बड़ा नंबर ज्यादा कूलिंग देता है. गर्मियों में फ्रिज को आमतौर पर 4 या 5 पर सेट किया जाता है, लेकिन सर्दियों में इसे 2 या 3 के बीच रखना ही बेहतर है. इससे ठंडक बैलेंस रहती है और फूड ओवरचिल नहीं होता, साथ ही बिजली की भी बचत होती है.
सर्दियों में फ्रिज का सही तापमान कितना होना चाहिए?जब कमरे का तापमान 15°C से 25°C के बीच रहता है, तो फ्रिज का टेंपरेचर 3°C से 4°C पर रखना बेस्ट होता है. जिन फ्रिज में डिजिटल डिस्प्ले दिया होता है, उनमें सीधे डिग्री के हिसाब से इसे सेट किया जा सकता है. वहीं पुरानी मॉडल्स में 2 या 3 नंबर की सेटिंग ठंड में बिल्कुल सही रहती है.
क्यों जरूरी है सर्दियों में सेटिंग बदलना?सर्दियों में बाहर ठंड होने से फ्रिज का कंप्रेसर पहले से कम मेहनत करता है. ऐसे में अगर आप इसे गर्मियों की तरह 5 या 6 नंबर पर चलाएंगे तो फ्रिज जरूरत से ज्यादा कूलिंग करेगा. इससे फ्रिज में रखी सब्जियां जम सकती हैं, दूध भी फट सकता है और फलों पर फ्रॉस्ट आ सकता है. साथ ही बिजली की खपत भी अनावश्यक रूप से बढ़ती है.
फ्रिज की लाइफ और बिजली बिल पर असरसही टेंपरेचर सेटिंग से न सिर्फ आपका खाना ताजा रहेगा, बल्कि फ्रिज की लाइफ भी बढ़ेगी. कम सेटिंग का मतलब है कि कंप्रेसर पर ज्यादा लोड नहीं पड़ेगा और बिजली बिल भी कम आएगा. इसलिए बिना कन्फ्यूजन के इस सर्दी फ्रिज को 2 या 3 पर सेट कर दें और स्मार्ट कूलिंग का फायदा उठाएं.
You may also like

सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के चार गिरफ्तार

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में ABVP का दबदबा, 15 में से 8 काउंसलर पदों पर जीत, वोटों की गिनती जारी

भूपेन हज़ारिका की 14वीं पुण्यतिथि पर पांच हजार छात्रों ने गाया “मानुहे मानुहर बाबे

बिहार चुनाव: निरहुआ का राहुल गांधी पर तंज, बोले- सेना पर बयान देने से पहले सोचें कांग्रेस नेता

'अशोक गहलोत गांधी खानदान में नंबर बनाने में लगे हैं' राहुल गांधी के आरोपों पर यह क्या कह गए सतीश पूनिया




