उत्तर प्रदेश के बांदा में एक महिला गैंग फिल्मी अंदाज में यात्रियों को ध्यान डाइवर्ट करके उन्हें लूट रहा था. पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. उनसे 48 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं. ये गैंग महाराष्ट्र के नागपुर का है, जो कि बांदा में आकर लोगों को निशाना बना रहा था. चारों आरोपी महिलाएं सत्रापुर थानाक्षेत्र के कान्हा इलाके की रहने वाली हैं.
पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ई-रिक्शा/ऑटो आदि में टप्पेबाजी/चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाली 4 अभियुक्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. 11 अगस्त को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अतर्रा चुंगी की रहने वाली अनुसइया देवी ने कोतवाली नगर पर सूचना दी कि वो ई-रिक्शा से बिजली का बिल जमा करने पीलीकोठी पावर हाउस जा रही थी.
उसी दौरान कुछ अज्ञात महिलाएं भी ई-रिक्शा पर सवार हुईं. उनका पैर कुचलते हुए ध्यान भटकाकर गले में पड़े चैन निकाल ली गईं. जिसके सम्बन्ध में तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए सीसीटीवी कैमरो आदि की मदद से महिलाओं की पहचान करते हुए 11 अगस्त को नवाब टैंक तिराहे के पास से गिरफ्तार कर किया गया. तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 48520 रुपए नकद बरामद हुए हैं.
कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्ताओं ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वे सभी नागपुर महाराष्ट्र की रहने वाली है तथा बांदा व आसपास के जनपदों में घूम-घूमकर ऑटो व ई-रिक्शा आदि में बैठती हैं. फिर उसमें सवार महिलाओं के पैर कुचलकर/दबाकर तथा बातचीत में उलझाकर गले आदि में पहने उनके आभूषणों आदि की चोरी कर लेती हैं. बाद में चोरी के सामान को आधे-पौने दामों में बेच देती हैं. पुलिस द्वारा चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया- नागपुर जनपद की चार अंतर राज्य 4 टप्पेबाज शातिर महिला चोर पकड़ी हैं. ये महिलाएं दिनदहाड़े राह चालते ई-रिक्शा में सवारियों के साथ बैठ कर लूट करती थी. इस सम्बन्ध में विस्तृत जांच की जा रही है कि इनके द्वारा और कहां-कहां और किन-किन जनपदों में टप्पेबाजी/चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है.
You may also like
एक जिद्दी बच्चा और EMI से त्रस्त माता-पिता... OTT पर हिंदी में धूम मचा रही है तमिल फिल्म, IMDb पर 7.9 रेटिंग
लंबे होने से पहले क्यों टूट जाते हैं आपके नाखून? मैनीक्योर का पैसा बर्बाद कर रही हैं 4 पर्सनल हैबिट
कल का मौसम 14 अगस्त 2025: यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में मॉनसून ने ली करवट, अगले 4 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट
आज से शुरू करें खजूर वाला दूध, जानें इसके 4 चौंकाने वाले फायदे
इस रिकॉर्ड पर शुभमन गिल को एशिया कप में उपकप्तानी क्या, टीम में भी जगह नहीं मिलेगी? आंकड़ों में समझें कैसे