मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र में बुधवार को सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जिसमें बस ने रीतू प्रजापति को रौंद दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया।
पीछे से बस ने बाइक में मारी टक्कर मृतका रीतू प्रजापति अपने पति अनुपम प्रजापति के साथ बाइक से मुजफ्फरनगर आ रही थी। इसी दौरान छपार इलाके में पीछे से आई अज्ञात बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में रीतू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति को हल्की चोटें आईं। रीतू प्रजापति छपार थाना क्षेत्र के बसेड़ा गांव की रहने वाली थी। उनकी अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक, रीतू के परिवार में आगामी दिनों में एक शादी होने वाली है। जिसको लेकर वो बेहद खुश थी। इसी शादी के लिए वो खरीदारी करने जा रही थी। जिससे बीच रास्ते में हादसा हो गया। बस और चालक की तलाश सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, आरोपी बस चालक और बस का पता लगाने के लिए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
— News Just Abhi (@newsjustabhi) November 9, 2024
You may also like
नई दुल्हन ने रात में बॉयफ्रेंड को बुलाया घर। सीसीटीवी में कैद हुआ सब कुछ ι
ससुर को भा गई बहू, बेटे से पहले पिता ने मना ली सुहागरात, युवक के अरमान रह गए अधूरे▫ ι
बच्चेदानी की सर्जरी के लिए जैसे ही डाॅक्टर्स ने पेट खोला, डर के मारे सहम गए,. तुरंत पुलिस बुला ली▫ ι
ट्रेन के बाथरूम से आ रही थीं बस बस की आवाजें, युवकों ने खोला दरवाजा, देखते ही उड़े होश…. सफर कर रहे युवकों ने महिला को▫ ι
भाई ने बहन को किया प्रेग्नेंट, फिर चुटकी-चुटकी सिंदूर से भरी मांग, मंदिर में किया शर्मनाक खुलासा▫ ι