दूल्हे का काला रंग होने की वजह से दुल्हन ने न सिर्फ शादी से इनकार कर दिया बल्कि घर छोड़कर भी फरार हो गई. जिसके बाद लड़की की मां ने बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है.
मामला बांका के एक गांव की है. लड़की की मां ने थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. लड़की की मां ने बताया कि उसकी बेटी की शादी तय हो गई थी. पर लड़की ने लड़के का फोटो देखकर शादी करने से इंकार कर दिया, क्योंकि लड़के का रंग काला था.
हमने उसे समझाने का प्रयास किया था, पह वह राजी होने का नाम ही नहीं ले रही थी. बार-बार समझाने पर वह चुप हो गई. इसके बाद रात घर से बाहर निकल कर कहीं चली गई. हमने उसे बहुत खोजा पर कहीं उसका पता नहीं चल सका.
जिसके बाद महिला ने पुलिस से बेटी की बरामदगी की गुहार लगायी है. पुलिस मामला दर्ज कर लड़की की तलाश में जुट गई है
You may also like
"भागने को रास्ता नहीं मिलेगा, पहचान लो ,नाम जान लो," दरोगा ने पीड़ितों को दी धमकी
Sarfaraz Khan new look: सरफराज खान ने 2 महीने में 17 किलो वजन किया कम; देख कर नहीं कर पाएंगे यकीन
IND vs ENG: 102 टेस्ट बाद वापसी इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में हुई इस क्रिकेट की वापसी
Aadhaar Card: आपसे भी आधार कार्ड अपडेट करने के लिए मांग रहा हैं कोई पैसा तो यहां करें शिकायत
प्रेमी को मनाने GF ने लिखा Love लेटर, जानू तुम किसी भी लड़की से बोला मत करो, ना ही मुस्कुराया`