मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक महिला अपने पति के दोस्त के कहने पर कैफे पहुंची. वहां उसके साथ जो कुछ भी हुआ वो रोंगटे खड़े कर देने वाला था. पति का दोस्त उसे कैफे के एक सीक्रेट कैबिन में ले गया. आरोप है कि वहां उसने दोस्त की बीवी से रेप किया. महिला चीखती रही, मगर किसी ने उसकी मदद नहीं की. बाद में जाते-जाते महिला को धमकी दी- ये बात किसी से न कहना. नहीं तो अंजाम बुरा होगा. मैं तुझे जान से मार डालूंगा.
पीड़िता ने पहले तो डर के मारे किसी से कुछ भी नहीं बताया. फिर उसने हिम्मत जुटाई और थाने जाकर पुलिस को आपबीती सुनाई. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया. मामला आधारताल थाना क्षेत्र का है.
पुलिस ने बताया- आधारताल निवासी एक महिला ने अपने पति के दोस्त पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता के मुताबिक, मोहित पटेल ने उसे आधारताल के मून लाइट कैफे बुलाया था. उसने फोन करके पूछा था- भाभी जी आप कैफे आ जाओ प्लीज. मुझे कुछ बात करनी है. फिर वहां कैफे के केबिन में ले जाकर उसका रेप किया. इसके बाद मोहित ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी.
इसलिए किया था भरोसा
महिला ने कहा- मैंने तो इसलिए भरोसा किया क्योंकि मोहित मेरे पति का दोस्त था. मगर ये नहीं जानती थी कि वो किस इरादे से मुझे कैफे में बुला रहा है. मैं जैसे ही वहां गई वो मुझे कैबिन में ले गया. उधर पहले उसने मुझे छेड़छाड़ की. जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने मेरे साथ रेप किया. फिर धमकी दी कि अगर मैंने किसी को भी इस बारे में बताया तो वो मुझे मार डालेगा.
उठ रहे कई सवाल
आधारताल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया और मुख्य आरोपी मोहित समेत कैफे संचालक अमन राठौर और प्रिंस रजक को गिरफ्तार किया है. लेकिन सवाल यह उठता है कि यह महिला आखिर आरोपी के बुलाने पर कैसे उसके पास चली गई ? पति के दोस्त पर भरोसा कैसे कर लिया ? इन तमाम सवालों पर प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है. जांच के बाद ही इस पूरे मामले में खुलासा हो सकेगा.
You may also like
जयपुर एयरपोर्ट पर टेकऑफ के 18 मिनट बाद एअर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, सीसीटीवी में देखें यात्रियों ने किया जमकर हंगामा
राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों का उग्र प्रदर्शन, धरना-प्रदर्शन और पुलिस के लाठीचार्ज का सामने आया वीडियो
मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज सतना जिले के सिंहपुर और हरदुआ आएंगे
मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे मोदी, दो दिवसीय दौरा पूरा कर आज वापसी
घुटने ˏ की ग्रीस कैसे बढ़ाएं? नेचुरोपैथी डॉक्टर ने बताया घुटने जवाब देने लगे हैं तो जरूर कर लें ये काम, बुढ़ापे तक नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत