दिल्ली में बारिश का दौर थम सा गया है. पिछले दो दिन से दिल्ली में तेज धूप निकल रही है, जिसके चलते दिल्ली वालों को गर्मी का सामना भी करना पड़ रहा है. आज भी दिल्ली में बारिश का अलर्ट नहीं है. हालांकि, आज दिल्ली में तेज रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इसके बाद 13 सितंबर से दिल्ली के मौसम में बदलाव आ सकता है. 13 और 14 सितंबर को दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है.
इसके साथ ही 15, 16 और 17 सितंबर को भी दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई गई है. ऐसे में एक बार फिर से दिल्ली में बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना है. इस दौरान तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आने वाले दिनों में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना है.
12 से 17 सितंबर के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं 12 से 15 सितंबर के दौरान अंडमान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी बारिश का अलर्ट है. 12 से 16 सितंबर के दौरान बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है.
पहाड़ों पर कैसा है मौसम का हाल?पहाड़ों पर बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. अब आगे भी मौसम विभाग की ओर से 12 से 16 सितंबर को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भी बारिश जारी रहने की संभावना है. 12-17 सितंबर के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. 12 से 14 सितंबर के दौरान मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, गुजरात में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. 12, 15 और 16 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.
12 और 13 सितंबर को तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के साथ तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना में भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा में तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
You may also like
किसानों के लिए दीवाली गिफ्ट: मोदी सरकार ने लॉन्च किए 42,000 करोड़ के मेगा प्रोजेक्ट्स!
IND vs WI , 2nd Test Day-2 Highlights: वेस्टइंडीज ने 140 रन पर गंवाए 4 विकेट, टीम इंडिया ने कस लिया है शिकंजा, मेहमानों पर फॉलोऑन का खतरा
दारुल उलूम देवबंद में अफगान विदेश मंत्री का स्वागत, मदनी बोले हमारा रिश्ता सिर्फ इल्मी नहीं, भारत की आज़ादी से भी जुड़ा है
पारंपरिक सोच से स्मार्ट इन्वेस्टमेंट तक : जानिए कैसे आज की महिलाएं बना रही हैं अपना और परिवार का भविष्य मजबूत
TMKOC: 'तारक मेहता' में होने वाली है इस मुख्य किरदार की एंट्री, एक्टर ने खुद वीडियो शेयर कर दिया हिंट