पुराने फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है तो अब आप लोगों के लिए अगले महीने एक ऐसा नया स्मार्टफोन आने वाला है जो 7000mAh की दमदार बैटरी से लैस होगा. रेडमी इंडिया ने इस बात को कंफर्म कर दिया है कि अगले महीने Redmi 15 5G स्मार्टफोन को 7000 एमएएच बैटरी के साथ उतारा जाएगा. न केवल बैटरी डिटेल्स बल्कि कंपनी ऑफिशियल लॉन्च से पहले इस फोन के प्रोसेसर, डिस्प्ले और कैमरा डिटेल्स से भी पर्दा उठा चुकी है, चलिए जानते हैं कि ये फोन किस दिन लॉन्च होगा और कौन-कौन से खास फीचर्स के साथ आएगा?
Redmi 15 5G Launch Dateरेडमी इंडिया द्वारा X पर शेयर किए गए पोस्ट के मुताबिक, इस अपकमिंग स्मार्टफोन को अगले महीने 19 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. ये फोन तीन कलर ऑप्शन्स, फ्रॉस्टेड व्हाइट, सेंडी पर्पल और मिडनाइट ब्लैक रंग में उतारा जाएगा.
Redmi 15 5G Specifications (कंफर्म)इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए ई-कॉमर्स साइट Amazon पर माइक्रोसाइट तैयार की गई है, इस माइक्रोसाइट से फोन में मिलने वाले कुछ खास फीचर्स कंफर्म हो गए हैं. इस रेडमी मोबाइल को 18 वॉट रिवर्स चार्ज सपोर्ट और 7000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा. कंपनी का दावा है कि ये फोन 2 गुना बेहतर बैटरी लाइफ ऑफर करेगा और 1 फीसदी हाइबरनेशन मोड पर भी फोन 13.5 घंटे तक का बैकअप ऑफर करेगा.
It’s the start of the Power Revolution.
— Redmi India (@RedmiIndia) July 29, 2025
Presenting Redmi 15 5G, with the all-new 7000mAhA Battery and Snapdragon power at its core.
mAhA Battery. Snapdragon Power.
Launching on 19th August.
Get notified: https://t.co/9DJF1gAaTp pic.twitter.com/PWQmu5WjwC
7000 एमएएच बैटरी के बावजूद भी ये सबसे पतला स्मार्टफोन होगा. इस फोन में 6.9 इंच डिस्प्ले मिलेगी जो 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रेडमी 15 5जी में स्नैपड्रैगन 6एस जेनरेशन 3 प्रोसेसर, एआई फीचर्स जैसे सर्कल टू सर्च और जेमिनी सपोर्ट जैसी खूबियां मिलेंगी.
Redmi 15 5G Features (लीक्स)कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल डुअल एआई कैमरा सेंसर मिलेगा. रेडमी 15 5जी के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ये फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित हाइपरओएस 2.0 के साथ लॉन्च किया जाएगा.
You may also like
जींद : बिजली चोरी पकड़ने पर बिजली निगम टीम से मारपीट
मुख्यमंत्री ने जहानाबाद जिले के बाराबर (वाणावर) क्षेत्र के विकास कार्य का किया निरीक्षण
मित्रता दिवस पर स्कूली बच्चों ने बनाया मानव श्रृंखला
ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही सरकार : दीपिका पांडेय
पीडब्ल्यूडी के टेंडरों पर 'अतिरिक्त परफॉर्मेंस गारंटी' लागू करने का निर्णय : प्रवेश साहिब सिंह