बिहार के नालंदा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मंगलवार के दिन एक बुजुर्ग शख्स घर से जानवर की दवा लेने के लिए निकले थे। इसी दौरान कुछ आरोपियों ने उन पर जानलेवा हमला किया और उनकी फोड़कर, सिर कुचल कर और प्राइवेट पार्ट काट कर हत्या कर दी।
नई दिल्ली: बिहार के नालंदा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मंगलवार के दिन एक बुजुर्ग शख्स घर से जानवर की दवा लेने के लिए निकले थे। इसी दौरान कुछ आरोपियों ने उन पर जानलेवा हमला किया और उनकी फोड़कर, सिर कुचल कर और प्राइवेट पार्ट काट कर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घर वाले हुए परेशानजानकारी के अनुसार यह पूरा मामला बिहार के नालंदा बेन थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव का बताया जा रहा है। दरअसल यहां एक बुजुर्ग के शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान बेन थाना क्षेत्र के लकैयापर गांव के रहने वाले 60 वर्षीय बाल किशुन पाल के रूप में हुई है। इस मामले में मृतक के परिजनों का कहना है कि- जानवर की दवा लाने के लिए मंगलवार को बुजुर्ग बेन बाजार गए थे, लेकिन देर शाम होने के बाद भी वह घर नहीं लौटे। इसके बाद परेशान घरवालों ने उनकी तलाश शुरू की। काफी तलाशने के बाद भी उनका कहीं अता-पता नहीं चल सका।
बेरहमी से की हत्याबताया जा रहा है कि बुजुर्ग का शव बुधवार की सुबह महाविगहा गांव के पास सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला। मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की। परिजनों का कहना है कि बुजुर्ग की बहुत ही बेरहमी से हत्या की गई है। आरोपियों ने सिर को कुचल दिया था और एक आंख फोड़ कर निकाल ली थी। इतना ही नहीं आरोपियों ने मृतक के प्राइवेट पार्ट को काटकर उसमें ईट और रोड़ी भर दी थी। फिलहाल हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। इस मामले में बेन थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने कहा कि-गांववालों से सूचना मिली कि एक बुजुर्ग का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ है। इसके तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव की कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है।
You may also like
गजब टोपीबाज!! पेट्रोल पंप पर लगा दिया अपना QR कोड, मालिक को लगाया 58 लाख का चूना ♩
तलाक के बदले पत्नी ने पति से रखी ये ख़ास मांग, सुन कर कोर्ट में हो गया सन्नाटा ♩
70 लोगों ने 1500 सौ दिन तक लड़की के साथ किया दुष्कर्म, पीड़िता ने जब बयां की आपबीती तो पुलिस भी रह गई सन्न ♩
बाथरूम में आने-जाने वाली महिलाओं को कैमरे के जरिए देखा करता था युवक, एक-एक हरकत को करता था कैद ♩
तीन दोस्तों ने किराए पर लिया कमरा, दिन-रात बंद रखते थे किवाड़। गंजी पहन खेलते थे ऐसा खेल ♩