उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां जिंदगी से जंग लड़ रहा एक शख्स पांच दिन बाद दुनिया को अलविदा कह गया. मृतक जिले के थाना रमाला क्षेत्र के कंडेरा गांव रहने वाला था. मृतक की पहचान सन्नी के रूप में हुई है. आरोप है कि मृतक सन्नी की बीवी अंकिता का अय्यूब नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सन्नी ने अंकिता को फोन पर गैर मर्द से बात करने से टोका था.
इसे लेकर दोनों के बीच विवाद भी हुआ था. इसी कारण सन्नी की बीवी अंकिता अपने मायके आ गई थी. वहीं, सन्नी के परिजनों के मुताबिक 22 जुलाई को सन्नी घर से कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार के लिए निकला था. जब वह दोघट क्षेत्र के कांवड़ मार्ग पर पहुंचा तो उसके ससुराल पक्ष के लोग और उसकी बीवी का प्रेमी अय्यूब वहां पहुंचा और उसे अपने साथ ले गया.
बीवी और सास के सामने किया आग के हवालेफिर अय्यूब ने सन्नी की बीवी और सास के सामने ही उस पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी. किसी ने इसकी सूचना सन्नी के परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और सन्नी को अस्पताल ले गए, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के चलते सन्नी को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल रेपर कर दिया गया.
मृतक के परिजनों ने दिया धरनासन्नी का शरीर 80 फीसदी तक जल चुका था. यहां पांच दिन तक जिंदगी से जंग लड़ते हुए आखिरकार सन्नी ने दम तोड़ दिया. वहीं सन्नी का शव लेकर देर रात परिजन थाने पहुंचे और पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया. फिर शव लेकर थाने में बैठ गए और धरना दिया. इसके बाद पुलिस अधिकारी के आश्वासन पर परिजन मान गए. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है.
You may also like
पैसों के लिए बदनाम हुईˈ बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां, किसी ने बाप को किया लिपलॉक, तो किसी ने उतार दिए कपड़े
बारिश से रेल यातायात बाधित, राजस्थान से गुजर रही एक दर्जन से ज्यादा ट्रेन प्रभावित
देसी जुगाड़ पानी की टंकीˈ साफ करने का ये है सबसे आसान तरीका बिना पानी निकाले ही हो जाती है क्लीन
Video: रोटी देने वाले दोस्तˈ के पीछे 5 KM तक दौड़ता रहा कुत्ता, पूरी कहानी भावुक कर देगी
खेल को कुछ वापस देने का समय आ गया है : शिखर धवन