‘
कितनी भी पुरानी खुजली, केवल 1 घंटे में लाभ इस तेल से : आवश्यक सामग्री :
अद्भुत तेल को बनाने की विधि :
- कनेर के तीन किलो पत्ते लेकर छोटे छोटे टुकड़े करके बड़े बर्तन में पानी के साथ डालकर नौ घंटे हलकी आंच पर रख दें। फिर उतारकर ऐसे बर्तन में दाल दें जिसमें ठंडा पानी भरा हो। जब सब पत्ते पेंदे में बैठ जाएँ तब पानी पर कुछ तेल तेरा हुआ नज़र आएगा। उसे रुई के फाहे की सहायता से एक कटोरे में इकठ्ठा कर लें। इस तेल में नीला थोथा तीन ग्राम , सफेदा सात ग्राम, फिटकरी तीन ग्राम, मुर्दासंग चार ग्राम और रसकपूर नौ ग्राम बारीक पीसकर मिला दें।
तेल को प्रयोग करने का तरीका :
- अब इस तेल को खुजली वाली जगह पर लगाएं, सिर्फ एक घंटे में आराम मिलने लगेगा और दो तीन दिन में खुजली ठीक हो जायेगी। कृपया अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करे क्योंकि स्वस्थ भारत – मजबूत और सम्रद्ध भारत।
You may also like
बथुए के पत्तों में छुपा है चमत्कारी इलाज. कैंसर की गाँठ लिवर की सूजन और पथरी जैसे 20 गंभीर रोगों को जड़ से खत्म कर सकता है ये देसी नुस्खा`
एक विधवा बहू ने अपनी सास को बताया वह तीन माह के गर्भ से है. हंगामे के बाद बहु ने समाज के मुँह पर मारा ऐसा तमाचा की देखते रह गए गांव वाले`
गर्भवती मां ने पहली बार बेटी को बताया 'तुम बड़ी बहन बनने वाली हो फिर जो हुआ बड़ा मजेदार था`
विदुर की वो गलती जिसकी वजह से हुआ महाभारत पितामह भीष्म ने कई बार टोका दुर्योधन चाहकर भी कुछ नहीं कर पाता`
जब ऐश्वर्या को दिल दे बैठे थे सलमान सब तय था… फिर एक हादसे ने बदल दी कहानी`