छतरपुर: छतरपुर में एक ऐसी प्रेम कहानी का मामला सामने आया है जिसमें भाई और बहन दोनों को ऐतराज है। और हो भी क्यों न दरअसल इस प्रेम कहानी में बहन के पति को उसके भाई की पत्नी से प्यार हो गया और यह प्यार इतना परवान चढ़ा कि उम्र के इस पड़ाव में जहां युवक की उम्र 50 साल तो महिला की उम्र 34 साल है दोनों घर छोड़कर भाग गए और अब डेढ़ साल तक प्यार का पहाड़ा पढ़ने के बाद वापिस घर पहुंच हैं तो मामला थाने पहुंच गया। थाने में पुलिस के सामने पारिवारिक सुलह और रजामंदी से पति-पत्नी नंद-नंदेऊ में समझौता हो गया और एक वादे के साथ दोनों प्रेमी युगल युवक अपनी पत्नी के साथ तो पत्नी अपने पति के साथ अपने-अपने घर वापिस चले गये।
दोनों को भरोसा नहीं… यहां पर बहन-भाई को अब भी दोनों पर भरोसा नहीं है कि वे सुधर गये हैं उन्हें लगता है कि वह प्लानिंग के तहत वापिस आये और यह सब कर रहे हैं ताकि सब कुछ बना भी रहे और बिगड़े भी नहीं। पति रवि की माने तो उसे अब भी अपनी पत्नी पर शक है कि उसके आज भी जीजा से संबंध हैं और वह कभी भी उसे छोड़कर जा सकते हैं। वह लोग प्लानिंग के तहत वापस आए है और अंदर ही अंदर कुछ चल रहा है। रवि का कहना है कि उसे अपने परिवार बच्चों और बहन के परिवार और बच्चों कि चिंता खाये जा रही है कि दोनों परिवार बर्बाद हो रहे हैं।
रवि करता मजदूरी जीजा ठेकेदार… पीड़ित बहन भाई पुष्पा और रवि का कहना है कि मेरे जीजा की उम्र 50 साल के करीब है और पत्नी की उनसे आधी है। जीजा की मां सरपंच रही हैं जीजा सरपंची चलाते रहे। फिलहाल ठेकेदारी कर रहे हैं हाल ही में 1 करोड़ की जमीन बेची है। मेरी पत्नी से उनके सरहज और नंदेऊ के संबंध रहे तो मेरी बहन और मैंने कभी इनकी बात-चीत और आने जाने पर ध्यान नहीं दिया और आलम यह हुआ कि मेरी ही पत्नी और जीजा के गलत संबंध हो गए। और फिर यह भाग गए डेढ़ साल बाहर रहने की बाद हाल ही में वापिस आये हैं आपसी समझौता तो हुआ है पर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा।वहीं अब दोनों प्यार में पागल अपने परिवार से भागे अब वापिस अपने परिवार में आ गए हैं और दोनों अपने पति-पत्नी के साथ रहना चाहते हैं और एक समझौते के तहत अपने घर वापस जा रहे हैं।
पुलिस ने की विधिवत कार्यवाही.. मामला लगभग डेढ़ साल पहले का है जहां पति ने शहर के सिविल लाईन थाना में पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत की थी जिस पर कि अभी कुछ दिनों पहले दोनों के वापस आने पर थाने में दस्तयाबी (मिला जाना) कराई गई। चूंकि दोनों बालिग थे और अपनी मर्ज़ी से गये थे और दोनों के द्वारा किसी प्रकार का अपराध घटित नहीं पाया गया। हाल में भी कोई शिकायत नहीं दी गई। जिसपर कि दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर विधिसंवत कार्यवाही की गई। दोनों आपसी सुलह पश्चात अपने-अपने घर चले गये।
You may also like
अक्सर घर आता था युवक, एक दिन दोस्त को हुआ उस पर शक, फिर आगे जो हुआ उसे जानकर ♩
सामने आया चौंकाने वाला मामला: मुर्दा हुआ वापस जिंदा, अंतिम संस्कार की हो रही थी तैयारी, तभी हुआ चमत्कार… ♩
बरेली में स्पा सेंटर के नाम पर चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने किया भंडाफोड़
गाजियाबाद में पति ने बदला जेंडर, पत्नी ने मांगा तलाक
नागपुर में काउंसलर की गिरफ्तारी: 50 छात्राओं के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला