SBI Annuity Deposit Scheme: देश में अलग-अलग बैंकों का अपना नियम है और ये सभी नियम भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) बनाता है। देश में सबसे पुराना और बड़ा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है, जिसमें करोड़ों लोगों का खाता है।
कंपनी ग्राहकों के लिए ऐसी-ऐसी स्कीम लेकर आती है जिससे ग्राहकों का बड़ा फायदा होता है। कंपनी ने कुछ सालों पहले एक ऐसा सालाना डिपॉजिट स्कीम को चलाया था जिसे काफी पसंद किया गया। वो स्कीम आज भी चल रही है जिसमें व्यक्ति की निवेश कर 7.5 प्रतिशत की दर से अच्छी कमाई हो सकती है।
अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं या फिर खाता खुलवाने जा रहे हैं तो आपके लिए एक जबरदस्त ऑफर है। इस योजना का नाम एसबीआई एन्यूटी डिपॉजिट स्कीम (SBI Annuity Deposit Scheme) है, चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नई स्कीम (SBI Annuity Deposit Scheme)अगर आप स्टेट बैंक ऑफ के ग्राहक हैं तो आपको एसबीआई एन्यूटी डिपॉजिट स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। इसमें आपको सिर्फ एक बार पैसा लगाना है और इसके बाद बैठे-बिठाए आपको 29,349 रुपये की कमाई हर महीने होगी। दरअसल, ग्राहकों के लिए एसबीआई वार्षिक जमा योजना बनाई गई है जिसमें एक बार ही पैसा निवेश करना है। इससे ग्राहकों को हर महीने बैठे बिठाए कमाई हो सकती है।
देश में बैंकिंग संस्थाएं कस्टमर्स को एक बार पैसा निवेश करने पर बंपर लाभ की योजना दे रही है और ये सिर्फ SBI में ही है। एसबीआई वार्षिक जमा योजना में उम्र की कोई सीमा नहीं है, जिससे यहां सिंगल या ज्वाइंट दोनों तरह के खाते खुलवा सते हैं। वहीं, एसबीआई के सेविंग अकाउंट्स से आपको इसका लाभ मिल सकता है।
एसबीआई की इस एन्युटी डिपॉजिट स्कीम में निवेश की अवधि अपने सहुलियत के हिसाब से बताया है। इससे 3 साल, 5 साल, 7 साल या 10 साल की मैच्योरिटी अवधि रखी गई है, जिसमें 1,000 रुपये से निवेश शुरू हो सकता है और इसके बाद कोई सीमा नहीं है। बैंक ने इस योजना के लिए कुछ नियम बनाए हैं तो इस योजना के तहत आप कोई भी लोन का आवेदन कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए बताएं तो अगर कोई इस योजना में 15 लाख रुपये का निवेश करता है तो इसपर 6.5 प्रतिशत का ब्याज मिलता है और 5 साल तक 29,349 रुपये हर महीने ब्याज के तौर पर मिलेंगे। आप जितना पैसा निवेश करेंगे आपको हर महीने ब्याज भी उसी तरह से मिलेगा, ये कमाई के लिए बेस्ट योजना बताई गई है।
You may also like
ईरान के बंदरगाह पर भीषण विस्फोट, 28 की मौत, 800 लोग घायल
IPL Recruitment 2025: Manager and Assistant Manager Jobs Open — High Salary and Career Growth
पहलगाम हमलाः तनाव और बढ़ा तो अमेरिका किस तरफ होगा, भारत या पाकिस्तान?
क्या आप इयर बड से कान साफ करते हैं? तो इन 8 वजहों से तुरंत छोड़ दीजिए‹ ⤙
भारतीय नौसेना ने की एंटी-शिप फायरिंग, कहा- किसी भी मुकाबले के लिए हैं तैयार