एक महिला ने अपने पति पर दहेज उत्पीड़न, जेवर चोरी और विषाक्त पदार्थ देकर जान से मारने की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उसका पति तीसरी शादी करने के बाद घर आया और रोते हुए अपनी गलती मान रहा था। मिठाई में नशीला पदार्थ खिलाकर उसके जेवर और नकदी लेकर भाग गया।
शहर कोतवाली पुलिस ने एसपी के आदेश पर शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया। पीड़िता आफसाना खातून के मुताबिक, उसकी शादी बिहार के पटना निवासी फिरोज अहमद के साथ 12 अक्तूबर 2022 को हुई थी। आठ जनवरी 2023 को पति उसे उसकी बहन के घर गाजीपुर छोड़कर चला गया। उस समय वह गर्भवती थी। इस समय उसका दो साल का बच्चा है। आरोप है कि पति ने एक शादी और की थी। पहली पत्नी को भी मार पीटकर घर से भगा दिया था।
पीड़िता के मुताबिक जब पति ने उसके साथ शादी की तो 10 दिन के बाद जान से मारने की धमकी देने लगा। एक लाख रुपये और बाइक की मांग करता था। इसी बीच 15 अप्रैल 2025 को उसने बिहार के मोतिहारी जिले में तीसरी शादी कर ली। इसकी जानकारी पति की बहन जुगनू ने दी। 29 अप्रैल को फिरोज घर आया और माफी मांगते हुए कहने लगा कि बहुत बड़ी गलती हुई है और रोने लगा।
आरोप है कि रात में खाना खाने के बाद उसने अपने हाथ से बर्फी खिलाई, जिसे खाने के 10 मिनट बाद चक्कर आया और नींद आने लगी। इसी बीच सूटकेस से 10 ग्राम का सोने का लॉकेट, पांच ग्राम का मंगलसूत्र, पांच ग्राम का सोने का कान का झाला, एक जोड़ी चांदी की पायल चुराकर भाग गया। शहर कोतवाल दीन दयाल पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
You may also like
पाकिस्तान के राजदूत की निकल गई हेकड़ी, भारत को दी थी परमाणु हमले की धमकी, अब रूस के सामने लगा रहे बचाने की गुहार
हाउस अरेस्ट शो: कम नहीं हो रही एजाज खान की मुश्किलें, समन जारी
एप्पल वित्त वर्ष 26 तक भारत में मैन्युफैक्चर कर सकता है 3.36 लाख करोड़ रुपए के आईफोन
CMF Phone 2 Pro Review: आकर्षक डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन, जानें खूबियां और कमियां
विधवा के प्यार में अंधा हुआ दो बच्चों का बाप. शादी से मना किया तो बीच सड़क पर तेजाब से नहलाया, बूंद-बूंद ने पिघलाया पूरा जिस्म 〥