विjaipur, 22 सितंबर . उत्तराखंड के विjaipur में आम लोगों ने केंद्र Government की तरफ से GST स्लैब में किए गए सुधारों का स्वागत किया. लोगों ने कहा कि निसंदेह Government का यह कदम स्वागतयोग्य है. इससे हम जैसे छोटे व्यापारियों को खासा फायदा पहुंचेगा और देश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.
समाचार एजेंसी से बातचीत में शशिकला ने कहा कि Government का यह कदम स्वागत योग्य है. इससे हम सभी को फायदा पहुंचेगा. देश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. व्यापारिक क्षेत्र में भी Government के इस कदम से फायदा पहुंचेगा. पहले GST में कई स्लैब थे, लेकिन अब सिर्फ दो ही तरह के स्लैब होंगे.
उन्होंने कहा कि नवरात्रि से पहले GST स्लैब में बदलाव किया गया है. इसी को देखते हुए मैं आने वाले दिनों में शॉपिंग भी करूंगा. अभी मेरा इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने का प्लान है. जिस तरह से GST स्लैब में बदलाव किया गया है, उससे आने वाले दिनों में खरीदारी तेज होगी. व्यापारिक गतिविधियां भी तेज होंगी. इससे कई लोगों को फायदा पहुंचेगा. मैं समझता हूं कि समाज के हर क्षेत्र के लोगों को इसका फायदा पहुंचेगा.
उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से केंद्र Government की तरफ से स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग की अपील की जा रही है, उसका हम सभी लोगों को स्वागत करना चाहिए. निसंदेह इस कदम से स्थानीय स्तर पर आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी. समाज के हर वर्ग के लोगों को इस कदम से फायदा पहुंचेगा. अब तक जो आर्थिक गतिविधियां शिथिल थीं, इस कदम से उन्हें फायदा पहुंचेगा. निसंदेह स्थानीय वस्तुओं की खरीदारी से हमारी विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता कम होगी.
गुरु ने भी केंद्र Government की तरफ से GST स्लैब में किए गए सुधारों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि केंद्र Government के इस कदम का हम सभी लोगों को फायदा मिलेगा. खासकर, जिस तरह से केंद्र Government ने नशीले पदार्थों पर GST की दरें ऊंची की है, उसका हम सभी लोगों को विशेष फायदा मिलेगा. इसके अलावा, Government के इस कदम से मध्यमवर्गीय परिवार के लोगों को भी फायदा पहुंचेगा. मैं व्यक्तिगत तौर पर Government के इस कदम से बहुत खुश हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में हमें इसका व्यापक स्तर पर फायदा होगा.
वहीं, एलप्पा ने भी Government की तरफ से GST स्लैब में किए गए सुधार का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इससे हमें खासा फायदा पहुंचेगा. खासकर, मैं समझता हूं कि समाज में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को खासा फायदा पहुंचेगा.
–
एसएचके/एएस
You may also like
जीएसटी बचत उत्सव: लखनऊ में नए सुधारों से जनता को राहत, स्वदेशी को बढ़ावा
जीएसटी सुधारों पर सपा सांसद पुष्पेंद्र सरोज का भाजपा पर निशाना
यूपी : ग्रेटर नोएडा में तीन ई-चार्जिंग स्टेशन तैयार, एक साथ 12 इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज हो सकेंगे
UP के बरेली में` Ajab Gajab इश्क़! साली को लेकर भागा जीजा, तो साला हुआ उसकी बहन के साथ फरार; फिर जो हुआ…
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएगा ये भारतीय सुपरस्टार: रिपोर्ट्स