जम्मू, 5 नवंबर . जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक जंगली इलाके में Wednesday को चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई. इस गोलीबारी में भारतीय सेना का एक पैराट्रूपर घायल हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
किश्तवाड़ के चटरू उप-मंडल के कलाबन वन क्षेत्र में हुए अभियान में पैराट्रूपर घायल हो गया. अधिकारियों ने बताया कि घायल पैराट्रूपर को इलाज के लिए उधमपुर शहर स्थित सेना के कमांड अस्पताल ले जाया गया.
कलाबन वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों के करीब पहुंचे, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी.
अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान अभी भी जारी है.
इससे पहले नगरोटा स्थित व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने एक्स पर कहा, “आज तड़के जम्मू-कश्मीर Police के सहयोग से एक खुफिया सूचना पर आधारित अभियान में व्हाइट नाइट कॉर्प्स के सतर्क जवानों ने छत्रू के सामान्य क्षेत्र में आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया है. आतंकवादियों के साथ गोलीबारी हुई. अभियान जारी है.”
किश्तवाड़ जिले में पिछले सात महीनों में छह मुठभेड़ें हो चुकी हैं, क्योंकि सुरक्षा बल पहाड़ियों में छिपे आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी रखे हुए हैं.
21 सितंबर को, चटरू इलाके में आतंकवादियों के एक समूह की सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ हुई. इसके बाद, 13 सितंबर को चटरू उप-मंडल के नायदग्राम इलाके में हुई मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशन अधिकारी सहित दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए.
इसी तरह, 11 अगस्त और 2 जुलाई को दुल और चटरू क्षेत्रों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी भी हुई. हालांकि, आतंकवादी भागने में सफल रहे. इसके बाद, 22 मई को चटरू उप-मंडल में एक और मुठभेड़ में एक सैनिक और दो आतंकवादी मारे गए. और फिर 12 अप्रैल को, किश्तवाड़ में तीन आतंकवादी मारे गए.
–
पीएसके
You may also like

Iiran Water Crisis: ईरान में भीषण जल संकट, तेहरान में मात्र 14 दिन का बचा पानी, भयंकर सूखे से हाहाकार जैसे हालात

Delay Compensation: ₹1.85 करोड़ की 'लेट-फीस'...बिल्डर की सजा बनी टैक्स डिपार्टमेंट की हार, महिला ने कैसे चटाई धूल?

गुजरात से आया था गांव, बाइक से पहुंचा ससुराल... प्रयागराज-कानपुर हाइवे पर ट्रक ने मारी टक्कर, युवक की मौत

Women's world cup 2025: कप्तान हरमन ने अपने बांह पर गुदवाया वर्ल्ड कप ट्रॉफी का टैटू, देखें फोटो

सफाई व्यवस्था व सिविल कार्यों को लेकर विशेष कार्याधिकारी का निरीक्षण, 25 लाख का लगा जुर्माना




