लखनऊ, 27 मई . समाजवादी पार्टी के नेता फखरूल हसन चांद ने भाजपा की तरफ से अखिलेश यादव के संबंध में लगाए गए पोस्टर पर मंगलवार को आपत्ति जताई और कहा कि हम इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.
उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि पहले भी जब भाजपा ने ऐसे पोस्टर लगाए थे, तो अखिलेश यादव ने दोनों पक्षों (भाजपा और सपा) से अपील की थी कि इस तरह के पोस्टर नहीं लगाए जाने चाहिए.
उन्होंने पोस्टर में अखिलेश यादव के संबंध में इस्तेमाल किए गए शब्दों को निंदनीय बताया. कहा कि एक सभ्य समाज में इस तरह की भाषा को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है. हम इस मामले को लेकर कड़ी कार्रवाई करेंगे.
ये पोस्टर राजधानी लखनऊ में लगाए गए हैं. इसमें अखिलेश यादव के संबंध में लिखा गया था कि “जो लोग बृजेश पाठक का डीएनए पूछ रहे हैं, उन्होंने अपने पिता को पार्टी से निकाल दिया. अपने पिता को घर से बेदखल कर दिया. उनके डीएनए में जरूर खोट है, इसलिए उन्होंने अपने पिता से पिता जैसा व्यवहार नहीं किया.” इसी को लेकर सपा नेता फखरूल हसन चांद ने ये बातें कही हैं.
भाजपा ने यह पोस्टर समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया सेल की तरफ से उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के डीएनए के संबंध में विवादित टिप्पणी किए जाने के बाद लगाया था.
समाजवादी सोशल मीडिया सेल की तरफ से की गई टिप्पणी पर भाजपा ने आपत्ति जताई थी और बड़े पैमाने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. भाजपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का पुतला तक फूंका था. बाद में इस पूरे मामले को लेकर बृजेश पाठक ने एक्स हैंडल पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी.
इसके अलावा, फखरूल हसन चांद ने झारखंड के पलामू में नक्सली कमांडर तुलसी भुइयां के मारे जाने को लेकर भी अपनी बात रखी. कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए हमारे सुरक्षाबलों की तरफ से लगातार नक्सलवाद के खिलाफ कदम उठाए जा रहे हैं, जिसकी हम तारीफ करते हैं. उनके पास से कुछ हथियार भी बरामद हुए हैं. समाजवादी पार्टी का मानना है कि नक्सलवाद का खात्मा होना चाहिए. नक्सलवाद को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है. सुरक्षाबलों को लगातार ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि देश में आंतरिक सुरक्षा में किसी भी प्रकार का खलल न पहुंचे.
बता दें कि झारखंड के पलामू जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के टॉप कमांडर तुलसी भुइयां को मार गिराया है. उसके पास से मौके से एसएलआर राइफल बरामद की गई है. इस मुठभेड़ में कुछ और नक्सलियों को भी गोली लगी है. इस मुठभेड़ के बाद आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है.
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
'पीबीकेएस और आरसीबी के बीच क्वालीफायर 1 एक रोमांचक मुकाबला होगा' : उथप्पा
Indian rappers threat : सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि के बाद एमीवे बंटाई को मिली गोल्डी बरार से जान से मारने की धमकी
पंजाब : नशे का कारोबार करने वाले भाइयों के मकान पर चला बुलडोजर
भारतीय उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने के लिए सरकार बेहतर क्वालिटी स्टैंडर्ड पर कर रही फोकस : निधि खरे
ओम राउत ने 'कलाम' में धनुष को किया कास्ट, बोले- 'उनसे बेहतर कोई नहीं'