New Delhi, 21 सितंबर . भारत-Pakistan के बीच Sunday को एशिया कप 2025 में एक बार फिर हाई-वोल्टेज मैच खेला जाना है. टीम इंडिया ने बीते हफ्ते Pakistan को सात विकेट से करारी शिकस्त दी थी. न सिर्फ खेल जगत, बल्कि सियासी पिच के धुरंधरों में भी इस मुकाबले को लेकर बेहद उत्साह देखा जा रहा है. राजनेताओं के मुताबिक India एक बार फिर पड़ोसी मुल्क को क्रिकेट के मैदान पर मुंहतोड़ जवाब देगा.
वसई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक स्नेहा दुबे पंडित ने से कहा, “यह India के हर क्रिकेट प्रेमी के लिए एक बड़ा दिन है. जो दिल से भारतीय हैं, वे यही चाहेंगे कि India ही जीते. मुझे विश्वास है कि इस मुकाबले में भी India जीतेगा. आज तक का जो इतिहास रहा है, उसे देखते हुए हम Pakistan को हराएंगे. India इस मैच में बहुत बड़ी जीत दर्ज करेगा.”
नालासोपारा से भाजपा विधायक राजन नाईक ने कहा, “इस मैच में India बहुत बड़ी जीत दर्ज करेगा. हमें अपने खिलाड़ियों पर पूरा विश्वास है. 140 करोड़ देशवासियों की शुभकामनाएं और आशीर्वाद हमारे क्रिकेटर्स के साथ हैं. शत-प्रतिशत India की जीत तय है.”
भाजपा नेता मोहन रामदुर्ग ने कहा, “India विश्व की नंबर-1 टीम है. पिछले मैच में भी हमने Pakistan को हराया था, इस बार भी उसे हराएंगे. Pakistan आतंकवादियों का साथ दे रहा है, लेकिन India के साथ संबंध बेहतर बनाने के लिए कुछ नहीं कर रहा. Pakistan जब भी India के खिलाफ खड़ा होगा, India उसे मुंहतोड़ जवाब देगा.”
दूसरी ओर, भारतीय फैंस भी इस मुकाबले को लेकर उत्सुक नजर आ रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट में एक बार फिर भारतीय टीम Pakistan को शिकस्त देगी.
राजकोट के युवा क्रिकेटर वीरू चौहान ने कहा, “भारत-Pakistan के बीच मुकाबला हाई-वोल्टेज होता है. मुझे लगता है कि शुभमन गिल इस मुकाबले में शतक जड़ सकते हैं. पिछले मुकाबले में ओमान की टीम ने India को चौंकाया था, लेकिन टीम इंडिया इस बार पिछली गलतियां नहीं दोहराएगी.”
–
आरएसजी/एबीएम
You may also like
Petrol Diesel Price: आज देश के महानगरों और राजस्थान में क्या हैं पेट्रोल डीजल के दाम, जान ले आप भी
Astro Tips- नवरात्रि की अखंड ज्योति देती हैं शुभ और अशुभ संकेत, जानिए इनके बारे में
शारदीय नवरात्रि: झंडेवालान मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा तांता, जयकारों से गूंज उठा दरबार
यूपी के सभी जिलों` में 108, 102 एंबुलेंस में ड्राइवर और टेक्निशियन की भर्ती आई, फुल डिटेल यहां जानिए.!,
Health Tips- जिंदगी भर फिट रहने के लिए रोजाना करें ये काम, जानिए पूरी डिटेल्स