Next Story
Newszop

वेंटिलेटर से निकलकर बीएसएनएल फिर से देश की सेवा के लिए तैयार : ज्योतिरादित्य सिंधिया (आईएएनएस इंटरव्यू)

Send Push

नई दिल्ली, 2 जुलाई केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को बीएसएनएल को संकट से उबारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के रणनीतिक पुनरुद्धार कदमों को श्रेय देते हुए कहा कि सरकारी दूरसंचार दिग्गज, जिसे पिछली यूपीए सरकार ने एक बार ‘वेंटिलेटर सपोर्ट’ पर छोड़ दिया था, ने अब भारतीय उपभोक्ताओं के दिलों में खुद को मजबूती से स्थापित कर लिया है.

बीएसएनएल के आए इस बदलाव पर से विशेष बातचीत में मंत्री ने कहा, “एक समय ऐसा था जब बीएसएनएल वेंटिलेटर सपोर्ट पर भी नहीं था, बल्कि क्रिटिकल सपोर्ट पर था.”

केंद्रीय मंत्री ने से कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लिए बीएसएनएल को पूर्ण सेवा में वापस लाने का दृढ़ संकल्प लिया. आज हम उस प्रतिबद्धता का परिणाम देख रहे हैं.”

बीएसएनएल के वित्तीय आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की जनवरी-मार्च तिमाही में 280 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो लगभग दो दशकों के बाद लगातार दूसरी लाभदायक तिमाही है. इसके बाद अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 262 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ – जो कंपनी के लिए 18 साल में पहला मुनाफा था.

सिंधिया ने इस बदलाव का श्रेय सरकारी समर्थन और देश भर के बीएसएनएल कर्मचारियों की कड़ी मेहनत को दिया जो दूरदराज के गांवों में लाइनमैन से लेकर राष्ट्रीय राजधानी में मुख्यालय में काम कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “उनके समर्पण और अथक प्रयासों ने इसे संभव बनाया है. बीएसएनएल अब सिर्फ जिंदा नहीं हुआ है , बल्कि यह फल-फूल रहा है.”

बीएसएनएल के लिए अनेक आर्थिक पैकेजों की बात की गई और तीन लाख करोड़ रुपए की राशि दी गई. इसके साथ ही सारे आर्थिक स्ट्रैटिजिक स्टेप्स जोड़ लिए गए.

सिंधिया ने कहा कि भारत का पहला पूर्ण स्वदेशी 4जी नेटवर्क अब पूरे देश में लागू हो गया है.

मंत्री ने बताया, “लगभग 95,000 साइटें स्थापित की गई हैं, जिनमें से लगभग 90,000 चालू हो गई हैं और 74,000 से अधिक पहले से ही चालू हैं.”

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “बीएसएनएल अब एक मजबूत, स्वदेशी 4जी नेटवर्क के साथ ग्राहकों की सेवा करने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह सिर्फ एक पुनरुद्धार नहीं है, यह भारत के डिजिटल भविष्य में बीएसएनएल की भूमिका का एक नया स्वरूप है.”

एबीएस/जीकेटी

The post वेंटिलेटर से निकलकर बीएसएनएल फिर से देश की सेवा के लिए तैयार : ज्योतिरादित्य सिंधिया (आईएएनएस इंटरव्यू) first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now