New Delhi, 30 जुलाई . केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने Wednesday को संसद में केरल के रेलवे नेटवर्क को लेकर चल रहे विकास कार्यों पर जानकारी दी और पिछली सरकारों, खासकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार केरल में रेलवे ट्रैक की क्षमता बढ़ाने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है.
उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने 60 साल देश पर राज किया, लेकिन केरल के रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कुछ खास नहीं किया. आज अगर नई ट्रेनें शुरू करनी हैं, तो सबसे पहले ट्रैक की क्षमता बढ़ानी होगी.” रेल मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने केरल के रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने के लिए कई प्रमुख रेल मार्गों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि ये डीपीआर देश के अलग-अलग हिस्सों की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए बेहद अहम हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “आज केरल में पूरे रेलवे नेटवर्क की क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम कर रही है.”
इसके तहत शोरनूर से मैंगलोर तक तीसरी और चौथी लाइन के लिए डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार की जा रही है. शोरनूर से एर्नाकुलम तक तीसरी लाइन की डीपीआर बनाई जा रही है. शोरनूर से कोयंबटूर (99 किमी) तक तीसरी और चौथी लाइन के लिए डीपीआर तैयार हो रही है. एर्नाकुलम से कायनकुलम (115 किमी) तक तीसरी लाइन के लिए डीपीआर बन रही है. कायनकुलम से तिरुवनंतपुरम (105 किमी) तक तीसरी लाइन की डीपीआर बनाई जा रही है. तिरुवनंतपुरम से नागरकोयल (71 किमी) तक तीसरी लाइन की डीपीआर तैयार हो रही है.
उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केरल के रेलवे नेटवर्क के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है. अगर इन कार्यों की तुलना पिछले 60 वर्षों से करें, तो आज एनडीए सरकार के तहत केरल में जितना कार्य हुआ है, वह पिछली छह दशकों में हुए कार्यों से अधिक है और जब ये परियोजनाएं पूरी हो जाएंगी, तब हम केरल में और अधिक नई ट्रेनें शुरू कर सकेंगे.
–
वीकेयू/डीएससी
The post केरल में रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में तेजी से काम जारी: अश्विनी वैष्णव appeared first on indias news.
You may also like
मकरासन: बेहतर पाचन के साथ तनाव होता है दूर, अभ्यास का तरीका भी आसान
शांति वार्ता के बाद कीव पर रूस का बड़ा हवाई हमला
देसी दवा का बाप हैˈ ये छोटा सा हरा पत्ता 500 पार पहुंचे शुगर को भी खून की बूंद-बूंद से लेगा निचोड़ ब्लड प्रेशर- कोलेस्ट्रॉल का भी मिटा देगा नामों-निशान
UPSC ने इंजीनियरिंग सेवाओं परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी किए
पुरुषों के अकाल से जूझˈ रहा ये मुस्लिम देश संबंध बनाने के लिए तड़प रहीं महिलाएं