New Delhi, 12 अगस्त . दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने 3 घंटे 9 मिनट तक चले सिनसिनाटी ओपन के संघर्षपूर्ण फाइनल में ब्रिटेन की एम्मा रादुकानु को हराकर खिताब जीता. रादुकानु एक बार फिर से सबालेंका के खिलाफ लगातार हार के सिलसिले को तोड़ने में नाकामयाब रहीं.
पहले सेट में रादुकानु ने शानदार खेल दिखाया और पहले नौ अंक जीतकर जोरदार शुरुआत की. लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता गया, उनकी पकड़ कमजोर होती गयी. उनकी सर्विस कमजोर पड़ने लगी. वहीं, सबालेंका ने शुरुआत में पिछड़ने के बाद दमदार वापसी की और टाई-ब्रेक में पहला सेट 7-6 (3) से जीता.
दूसरे सेट में एम्मा रादुकानु ने जोरदार वापसी की. उन्होंने सबालेंका को छकाते हुए सेट 4-6 से अपने नाम किया.
तीसरा सेट बेहद अहम और निर्णायक था. दोनों की तरफ से उनका सर्वश्रेष्ठ खेल देखने को मिला. रादुकानु ने ताकतवर फोरहैंड और बैकहैंड का इस्तेमाल किया और सबालेंका के आक्रमण को रोकने में भी सफलता पाई. वहीं नंबर वन खिलाड़ी सबालेंका ने भी अपनी क्लास से रादुकानु पर अपनी पकड़ बनाए रखी और सेट टाई ब्रेकर में 7-6 (5) से जीतकर खिताब अपने नाम किया.
जीत के बाद सबालेंका ने कहा, “मैं इस मुश्किल मैच को जीतकर खुश हूं. रादुकानू पर तीसरे सेट में जीत हासिल करने के लिए मुझे जोखिम भरे शॉट खेलने पड़े. मुझे उसके खिलाफ लड़ने में मज़ा आ रहा है. वह एक अद्भुत खिलाड़ी है, एक बहुत अच्छी इंसान है, और मैं उसके लिए बहुत खुश हूं. मैं उसे मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ देखकर खुश हूं. वह खेल में लगातार सुधार कर रही है.”
एम्मा रादुकानु बेशक यह मैच नहीं जीत सकी, लेकिन उन्होंने अपने खेल से प्रभावित किया.
फाइनल हारने के बाद रादुकानु ने कहा, “वह किसी खास वजह से नंबर 1 हैं. मैंने विंबलडन की तुलना में उन पर ज्यादा दबाव डाला. यह मेरे लिए संतोषजनक था. मैं हमेशा से सोचती थी कि घास मेरे लिए ज्यादा उपयुक्त है. अब भी यही मानती हूं. इसलिए हार्ड कोर्ट पर उन पर दबाव डालने पर मुझे बहुत गर्व है.”
–
पीएके/एएस
You may also like
यूपी : 10 टन ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट की स्थापना पर एफपीओ सहकारी समितियों को मिलेगा अनुदान
बिहार में बाढ़ से 10 जिले प्रभावित, सीएम ने राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की
गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं काटते सांप? विज्ञानˈ ने खोज निकाला अनोखा राज कारण जान आप भी कहेंगे 'अद्भुत
राजद सुप्रीमो लालू यादव को मुजफ्फरपुर कोर्ट से नोटिस
15 अगस्त के मद्देनजर पूरी तरह से सज गया है पुरानी दिल्ली का मशहूर लाल कुआं पतंग बाजार