मुंबई, 24 मई . बॉलीवुड की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाने वाले अभिनेता मुकुल देव अब इस दुनिया में नहीं रहे. 54 साल की उम्र में उनका निधन हो गया, जिससे इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. इस कड़ी में अजय देवगन, सोनू सूद, नील नितिन मुकेश, अरशद वारसी, सुष्मिता सेन समेत कई कलाकारों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.
अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर मुकुल की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की और लिखा, “अभी भी समझ नहीं पा रहा हूं… मुकुल. ये सब बहुत जल्दी और अचानक हो गया. तुम हमेशा मुश्किल दिनों में भी चीजें आसान बना देते थे. ओम शांति.”
बता दें कि अजय ने मुकुल के साथ ‘सन ऑफ सरदार’ फिल्म में काम किया था.
फिल्म ‘मेरे दो अनमोल रतन’ में मुकुल देव के को-एक्टर अरशद वारसी ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट पर उनकी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की और लिखा- “मुकुल देव के बारे में सुनकर मेरा दिल टूट गया. मैं उन्हें बहुत पसंद करता था. वह मेरे दोस्त, को-स्टार, एक बहुत अच्छे और प्यारे इंसान थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.”
वहीं एक्टर नील नितिन मुकेश ने एक्स हैंडल पर मुकुल देव की तस्वीर शेयर की और लिखा, “मुकुल के इतनी जल्दी हमें छोड़कर चले जाने की दुखद खबर से वाकई दुखी हूं. एक दमदार कलाकार और एक प्यारा इंसान. उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. भगवान इस मुश्किल समय में आप सभी के साथ रहें, ओम शांति.”
मुकुल देव के निधन पर सोनू सूद ने भी अपना दुख जताया है. उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा है, “आरआईपी मुकुल भाई. आप एक रत्न थे, हमेशा आपकी याद आएगी. मजबूत बने रहिए राहुल देव भाई.”
एक्टर हंसल मेहता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मुकुल की तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “दिल टूट गया. बहुत दुखी हूं. मेरा प्रिय मित्र बिना किसी सूचना के बहुत जल्दी चले गया… बहुत खालीपन और दुख महसूस हो रहा है.”
उनकी ‘दस्तक’ की को-एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने उनकी फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, “रेस्ट इन पीस.”
मुकुल के बड़े भाई व अभिनेता राहुल देव ने उनके अंतिम संस्कार की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की. राहुल देव ने लिखा, “हमें आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमारे भाई मुकुल देव का कल रात नई दिल्ली में निधन हो गया. उनके परिवार में उनकी बेटी सिया देव हैं. उनके भाई-बहन रश्मि कौशल, राहुल देव और उनके भतीजे सिद्धांत देव उन्हें मिस करेंगे. उनका अंतिम संस्कार शनिवार शाम 5 बजे होगा.”
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
शहजादपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट की घोषणा की
रेड क्रॉस दिवस पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की
युवा नटरंग कलाकार सुप्रिया ने जम्मू-कश्मीर का नाम रोशन किया, रंगमंच अभिनय में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति जीती
मेजर जनरल एएस बेवली ने नगरोटा में एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का दौरा किया, कैडेटों का उत्साहवर्धन किया
बागवानी विभाग के सहयोग से बीज वितरण पर जागरूकता फैलाई