Top News
Next Story
Newszop

जम्मू-कश्मीर : पति की लंबी आयु के लिए पुंछ में सुहागिनों ने रखा करवा चौथ का व्रत

Send Push

पूंछ, 20 अक्टूबर . देशभर में रविवार को करवा चौथ का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी सिलसिले में जम्मू के पुंछ जिले में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर भी सुहागन अपनी पति की लंबी आयु के लिए व्रत हैं.

पुंछ में सुहागन महिलाएं पूरी आस्था और हर्षोल्लास के साथ करवा चौथ का त्योहार मना रही हैं. सुहागिन महिला निशा शर्मा ने से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी कार्तिक मास के चतुर्थी तिथी को करवा चौथ का व्रत बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उत्तर भारत में ये व्रत बहुत ही ज्यादा प्रचलित है. महिलाएं सुबह से ही निर्जला व्रत रखी हुई हैं और सज-धज कर तैयार हैं. रात में अपने पति के हाथ से पानी पीकर व्रत को तोड़ा जाता है. इस व्रत को पति-पति के प्यार का प्रतीक माना जाता है.

उन्होंने बताया कि पूरे भारत की तरह हमारे यहां पुंछ में इसको धूमधाम से मनाया जा रहा है. यह भारत-पाकिस्तान की सीमा पर स्थित है. मेरी यही प्रार्थना है कि बाबा भोलेनाथ और मां पार्वती सभी पर अपनी कृपा और आशीर्वाद बनाए रखे.

बता दें कि पूरे देश में करवा चौथ का त्यौहार आज सुहागिनें मना रही है. दिन भर निर्जला व्रत में रहते हुए महिलाएं करवा माता और भगवान गणेश की पूर्जा-अर्चना कर पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हैं. देर शाम चांद को अर्घ्य देकर महिलाएं व्रत खोलती हैं. इस दिन सोलह श्रृंगार का विधान है.

हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार, माता गौरी ने भगवान शिव के लिए करवाचौथ का व्रत किया था. इस दिन सुहागिन महिलाएं सुबह स्नान कर सोलह श्रृंगार करती हैं. इसके बाद स्वच्छ जगह पर माता करवा और भगवान गणेश की तस्वीर रखकर पूजा अर्चना करती हैं. इस दौरान कलश की स्थापना भी की जाती है. महिलाएं दो करवा साथ में रखती हैं. एक से वह शाम के वक्त चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का खोलती हैं और दूसरे करवा को वह सुहागिन महिलाओं में आदान-प्रदान कर लेती हैं.

एससीएच/

Loving Newspoint? Download the app now