Next Story
Newszop

नीतीश कुमार ने 'वन महोत्सव 2025' का किया शुभारंभ, पांच करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य

Send Push

पटना, 14 जुलाई . बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने Monday को Chief Minister आवास में पौधरोपण कर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से आयोजित राज्यस्तरीय ‘वन महोत्सव-2025’ का शुभारंभ किया.

इस अवसर पर Chief Minister ने लोगों से अपील की कि सभी लोग अपने परिसर एवं आसपास पौधरोपण कर अभियान में अपना योगदान दें. बिहार में वित्तीय वर्ष 2025-26 में पांच करोड़ पौधों का रोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इस अभियान की पूरी तैयारी कर ली गई है.

बताया गया कि वर्ष 1950 से हर वर्ष देश में वन महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य वनों का संरक्षण, पौधरोपण करना और लोगों को वृक्षों के प्रति जागरूक करना है.

इस अभियान के दौरान अगले तीन माह तक पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जाएगा. बिहार में इसके अन्तर्गत वन विभाग के साथ ग्रामीण विकास विभाग, जीविका समूह, उद्यान विभाग, विभिन्न संस्थाओं, विभागों, गैर सरकारी संस्थानों एवं विभिन्न सामाजिक क्लबों द्वारा पौधरोपण कराया जा रहा है.

बता दें कि वर्ष 2012 में “हरियाली मिशन” की शुरुआत कर बड़े पैमाने पर राज्य भर में मिशन मोड में पौधरोपण किया गया, जिसके फलस्वरूप राज्य का हरित आवरण 15.05 प्रतिशत हो गया. हरित आवरण को वर्ष 2028 तक बढ़ाकर 17 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है. बिहार में वर्ष 2019 से “जल-जीवन-हरियाली” अभियान की शुरुआत की गई.

इस अभियान के तहत पौधरोपण, जल संरक्षण एवं पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जनमानस को जागरूक कर उन्हें पौधरोपण में शामिल करने तथा कृषि वानिकी के माध्यम से किसानों की आमदनी में वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही जीविका दीदियों एवं जंगल से सटे गांवों में लोगों को फलदार पौधे निःशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

इस अवसर पर उप Chief Minister सम्राट चौधरी, उप Chief Minister विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री सुनील कुमार, विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हारा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे.

एमएनपी/डीएससी/एबीएम

The post नीतीश कुमार ने ‘वन महोत्सव 2025’ का किया शुभारंभ, पांच करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now